यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 03-11-2025
राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर सोलन में कालेज केन्द्रीय छात्र संगठन का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य राजिंदर कश्यप ने नव गठित महाविद्यालय केंद्रीय छात्र संगठन के सभी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। हिमानी ने अध्यक्ष , मुस्कान ने उपाध्यक्ष , आरुषि ने सचिव तथा गरिमा ने संयुक्त सचिव के पद की शपथ ग्रहण की तथा छह कक्षा प्रतिनिधियों व आठ मनोनीत सदस्यों ने भी शपथ ग्रहण की।
शपथ ग्रहण के बाद कॉलेज अध्यक्ष हिमानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए छात्रों को अपने उद्देश्य की प्राप्ति हेतु ध्यान केंद्रित रखने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने नव गठित केंद्रीय छात्र परिषद के सभी सदस्यों को बधाई दी और कॉलेज प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर लगभग 150 विद्यार्थी , शिक्षक एवं गैर शिक्षक वर्ग उपस्थित रहे। मंच का कुशल संचालन डॉ. सुनील चौहान के द्वारा किया गया।
इसके उपरान्त महाविद्यालय के प्राचार्य राजिंदर कश्यप द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत भ्रष्टाचार के खिलाफ़ सभी शिक्षक, गैर शिक्षक, केन्द्रीय छात्र कार्यकारणी व कालेज के सभी छात्रों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा सतर्कता हमारी साँझा जिम्मेदारी है और सभी भ्रष्टाचार के खिलाफ़ आवाज़ उठायें। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तत्वावधान में छात्र-छात्राओं द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ़ पोस्टर बनाये जिन्हें प्रदर्शनी मे भी लगाया गया। इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों के लिए जलपान का आयोजन भी किया गया।