यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांगपिओ 09-09-2025
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री श्री जगत सिंह नेगी जनजातीय जिला किन्नौर के मेहनतकश बागवानों व किसानों की साल भर की मेहनत उनकी नकदी फसलों को फल मंडियों तक पहुंचाने के लिए जिला के निगुलसरी स्थित ब्लॉक प्वाइंट की बहाली सुचारू ढंग से सुनिश्चित कर रहे हैं व स्वयं आज तीसरे दिन मौके पर मौजूद रहकर सेब व अन्य सब्जियों से लदे वाहनों को पार करवा रहे हैं। कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी वर्तमान हिमाचल सरकार की व्यवस्था परिवर्तन की सोच को जमीनी स्तर पर प्रदर्शित कर रहे हैं जो स्वयं उपस्थित रहकर प्रशासन व सत्ता का सही उपयोग कर बागवानों के वाहनों, एम्बुलेंस व अन्य आवश्यक वस्तुओं के वाहनों को ब्लॉक प्वाइंट से सुरक्षित निकाल रहे हैं।
इसके अलावा जगत सिंह नेगी निगुलसरी स्लाइडिंग पॉइंट पर कार्य कर रहे श्रमिकों, मशीन ऑपरेटरों एवं राष्ट्रीय उच्च मार्ग के अधिकारियों के मनोबल में ऊर्जा का संचार भी कर रहे हैं और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है ताकि स्थानीय लोगों को राहत मिल सके। जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि जिला के निगुलसरी में बाधित हुए राष्ट्रीय उच्च मार्ग-05 को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है और अब किसानों-बागवानों को फसलों से लदे वाहनों को प्राथमिकता के आधार पर निकाला जा रहा है। उन्होंने बागवानों को आश्वस्त किया कि उनकी साल भर की मेहनत का फल उन्हें प्राप्त हो इसके लिए वह स्वयं मौके पर मौजूद हैं और समीक्षा कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने अन्य लोगों से भी आग्रह किया कि सभी धैर्य बनाए रखें और सहज रहकर सहयोग प्रदान करें ताकि सभी वाहनों को शीघ्र मार्ग पार करवाया जा सके।
कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि ब्लॉक प्वाइंट में बारिश के कारण दलदल व मिट्टी धंसने जैसी कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है जिसे मशीनरी व मजदूरों के अथक प्रयासों से बहाल किया जा रहा है और उसके उपरांत वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि तमाम कठिनाइयों के उपरांत भी मार्ग को बहाल रखने का कार्य किया जा रहा है ताकि शीघ्र सभी वाहनों को निकाला जा सके। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी, जिला परिषद सदस्य हितेश नेगी, किनफेड के अध्यक्ष चंद्र गोपाल नेगी , पुलिस अधीक्षक किन्नौर अभिषेक शेखर, उपमंडलाधिकारी निचार नारायण सिंह चौहान, पुलिस उप अधीक्षक भावानगर राजकुमार, राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।