बर्फ़बारी से हिमाचल में बड़ी दुश्वारियां , प्रदेश में 835 सडक़ें , 1942 ट्रांसफार्मर ठप , 245 पेयजल योजनाएं प्रभावित
हिमाचल प्रदेश में अभी भी 835 सडक़ें बंद पड़ी हुई है। इनमें तीन नेशनल हाई-वे भी शामिल है। वहीं, 1942 ट्रांसफार्मर बंद पड़े हुए है और राज्य के सैकड़ों गांव अभी भी अंधेरे में है। जबकि राज्य भर में 245 पेयजल योजनाएं भी इसके चलते प्रभावित हुई है। प्रदेश के शिमला जिला में सबसे अधिक 234 सडक़ें बंद पड़ी हुई है।
हिमाचल प्रदेश में अभी भी 835 सडक़ें बंद पड़ी हुई है। इनमें तीन नेशनल हाई-वे भी शामिल है। वहीं, 1942 ट्रांसफार्मर बंद पड़े हुए है और राज्य के सैकड़ों गांव अभी भी अंधेरे में है। जबकि राज्य भर में 245 पेयजल योजनाएं भी इसके चलते प्रभावित हुई है। प्रदेश के शिमला जिला में सबसे अधिक 234 सडक़ें बंद पड़ी हुई है। इनमें रोहडू सब-डिवीजन की 78, कोटखाई की 60, जुब्बल व चौपाल की 21-21, कुपवी की 11, कुमारसैन की 18, ठियोग 15 तथा डोडरा क्वार की चार और शिमला ग्रामीण व सुन्नी उपमंडल की एक-एक सडक़ शामिल है।
What's Your Reaction?



