बर्फ़बारी से हिमाचल में बड़ी दुश्वारियां , प्रदेश में 835 सडक़ें , 1942 ट्रांसफार्मर ठप , 245 पेयजल योजनाएं प्रभावित 

हिमाचल प्रदेश में अभी भी 835 सडक़ें बंद पड़ी हुई है। इनमें तीन नेशनल हाई-वे भी शामिल है। वहीं, 1942 ट्रांसफार्मर बंद पड़े हुए है और राज्य के सैकड़ों गांव अभी भी अंधेरे में है। जबकि राज्य भर में 245 पेयजल योजनाएं भी इसके चलते प्रभावित हुई है। प्रदेश के शिमला जिला में सबसे अधिक 234 सडक़ें बंद पड़ी हुई है।

Jan 26, 2026 - 16:39
Jan 26, 2026 - 17:16
 0  7
बर्फ़बारी से हिमाचल में बड़ी दुश्वारियां , प्रदेश में 835 सडक़ें , 1942 ट्रांसफार्मर ठप , 245 पेयजल योजनाएं प्रभावित 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  26-01-2026

हिमाचल प्रदेश में अभी भी 835 सडक़ें बंद पड़ी हुई है। इनमें तीन नेशनल हाई-वे भी शामिल है। वहीं, 1942 ट्रांसफार्मर बंद पड़े हुए है और राज्य के सैकड़ों गांव अभी भी अंधेरे में है। जबकि राज्य भर में 245 पेयजल योजनाएं भी इसके चलते प्रभावित हुई है। प्रदेश के शिमला जिला में सबसे अधिक 234 सडक़ें बंद पड़ी हुई है। इनमें रोहडू सब-डिवीजन की 78, कोटखाई की 60, जुब्बल व चौपाल की 21-21, कुपवी की 11, कुमारसैन की 18, ठियोग 15 तथा डोडरा क्वार की चार और शिमला ग्रामीण व सुन्नी उपमंडल की एक-एक सडक़ शामिल है। 
मंड़ी जिला की 110 सडक़ों पर वाहनों की आवाजाही थमी हुई है। जिनमें सिराज की 60, गोहर दस, पद्धर व करसोग की 12, गोहर व थलौट की दस और सुंदरनगर सब-डिवीजन की छह सडक़ें शामिल है। इसी तरह चंबा जिला में बंद पड़ी 78 सडक़ों में से पांगी की सबसे अधिक 35, चंबा की 11, डलहौजी दो, तीसा 14, सलूणी पांच, भटियात एक और भरमौर उपमंडल की दस सडक़ें शामिल है। कुल्लू जिला में रविवार शाम तक कुल 64 सडक़ें बंद पड़ी हुई है। इनमें मनाली उपमंडल की 24, बंजार दस, कुल्लू 11 तथा निरमंड की दस सडक़ें शामिल है। कुल्लू जिला के एनएच 305 पर भी आवाजाही थमी हुई है। 
इनके अलावा कांगड़ा जिला की चार, किन्नौर की 18, ऊना की तीन, लाहुल-स्पीति की 280 और सिरमौर जिला में 41 सडक़ें बंद है। लाहुल में एनएच तीन और 505 ठप पड़े है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार शिमला जिला में सबसे अधिक 789 ट्रांसफार्मर ठप पड़े हुए है। इसके अलावा सिरमौर में 354, मंडी 284, लाहौल-स्पीति 27, सोलन 23, चंबा 277, किन्नौर 14 और जिला कुल्लू में 174 ट्रांसफार्मर ठप पड़ने से सैकड़ों गांव अभी भी अंधेरे में है। राज्य भर में 245 पेयजल योजनाएं भी बर्फबारी के चलते प्रभावित हुई है। इनमें शिमला जिला में 131, सिरमौर नौ, चंबा 24 और कुल्लू जिला में 81 पेयजल योजनाएं शामिल है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow