यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 27-01-2026
प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में प्रदेश के कुछ स्कूलों को सीबीएसई पैटर्न में तब्दील करने का फैसला लिया गया है जिसका स्कूल प्रवक्ता संघ ने स्वागत किया है। वहीं इन स्कूलों के लिए अलग कैडर बनाए जाने के प्रस्ताव का प्रवक्ता संघ ने विरोध जताया है। संघ ने सिरमौर शिक्षा विभाग की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठाए। हिमाचल प्रवक्ता संघ के पदाधिकारी नाहन में आज मीडिया से बात कर रहे थे। हिमाचल स्कूल प्रवक्ता संघ के राज्य अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर ने शिक्षा विभाग की दोहरी कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा जिला सिरमौर में कार्यरत एक प्रवक्ता को वित्तीय अनियमितताओं के चलते जबरदस्ती सेवानिवृत्ति किया गया।
उनका आरोप है कि इस प्रवक्ता को अपनी बात रखने का मौका तक नहीं दिया गया। जबकि जिला सिरमौर के ही एक अन्य अध्यापक द्वारा लिखित रूप में अपनी अनियमितताओं को विभाग के समक्ष रखा है और उसके खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। संघ का कहना है इस अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई अमल में ले जाने के बजाय इस अध्यापक को अन्य शक्तियां प्रदान की गई है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है और अध्यापकों के साथ सौतेला व्यवहार है। स्कूल प्रवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर आईडी राही ने बताया कि आज प्रवक्ता संघ सिरमौर की नाहन में आमसभा आयोजित की गई जिसमें प्रवक्ताओं से जुड़े विभिन्न विषयों पर मंथन किया गया। आमसभा के दौरान प्रवक्ताओं ने अपनी मांगों और समस्याओं को प्रमुखता से रखा। उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रदेश सरकार ने प्रदेश के कुछ स्कूलों को सीबीएसई पैटर्न में तब्दील करने का फैसला लिया है जिसका स्कूल प्रवक्ता संघ ने स्वागत किया है।
उन्होंने कहा कि इन स्कूलों के लिए अलग कैडर बनाने की बात की जा रही है जिसका प्रवक्ता संघ ने विरोध जताया है। उनका कहना है कि अलग कैडर बनाने से शिक्षकों के स्थानांतरण और पदोन्नति की प्रक्रिया प्रभावित होगी। प्रवक्ता संघ का कहना है कि इसको लेकर कोई स्थाई नीति बनाई जाए ताकि आने वाले समय में इस तरह की कोई विसंगति ना रहे। उन्होंने कहा कि सीबीएसई स्कूलों में पढ़ने वाले अध्यापकों को अतिरिक्त वित्तीय लाभ दिए जाएंगे साथ ही इन स्कूलों में उप प्रधानाचार्य के पद भी होंगे। प्रवक्ता संघ ने मांग करते हुए कहा कि सभी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में उप प्रधानाचार्य के पद सृजित किए जाएं। साथ ही सीबीएसई स्कूलों में कार्यकाल की स्पष्ट नीति बनाई जाए। इसके अलावा उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रवक्ता संघ के जो भी वित्तीय लाभ लंबित है उन्हें भी जल्द से जल्द जारी किया जाए। प्रवक्ता संघ सिरमौर के प्रतिनिधियों ने कहा कि जहां शिक्षा विभाग सीबीएसई के लिए सैकड़ों शिक्षकों की आउटसोर्स भरती करवा रही है।
अस्थाई शिक्षकों की सेवाओं को बिना परीक्षा के ही सीबीएसई विद्यालयों में निरंतर जारी रखने का प्रस्ताव है वहीं 15 से 25 वर्ष तक का शैक्षणिक अनुभव रखने वाले शिक्षकों के लिए विशेष परीक्षा करवाना उनकी क्षमता दक्षता तथा अनुभव का मजाक है जबकि शिक्षा विभाग में कार्यरत सभी शिक्षक समय समय पर आयोजित किए जा रहे जिला राज्य राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड़ पर नई -नई पेडागोजी और कौशलों का प्रशिक्षण ले चुके है। हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ राज्य चेयरमैन सुरेंद्र पुंडीर , राज्य विशिष्ट सदस्य नरेंद्र नेगी , जिला अध्यक्ष डॉक्टर आईडी राही , राज्य संरक्षक रमेश नेगी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय शर्मा , महिला विंग सिरमौर अध्यक्ष संध्या चौहान , जिला सिरमौर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा , महासचिव दिनेश शर्मा , कोषाध्यक्ष लाल सिंह ठाकुर तथा अन्य सभी राज्य एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।