जल शक्ति विभाग के रैस्ट हाऊस में युवा कांग्रेस के वर्करों ने मचाया हुड़दंग , मांस-मदिरा के  सेवन का वीडियो वायरल

जल शक्ति विभाग ज्वाली के विश्रामगृह में हुड़दंगबाजी करने व विश्रामगृह के फर्नीचर को नुक्सान पहुंचाने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो जल शक्ति विभाग ज्वाली के अधिशासी अभियंता अजय शर्मा द्वारा वायरल करके सार्वजनिक किया गया है। अधिशासी अभियंता ने वायरल वीडियो में आरोप लगाया है कि यूथ कांग्रेस के कुछ वर्कर गत रात को विश्रामगृह में बिना अनुमति व बिना बुकिंग के रेस्ट हाउस में आए हुए थे

May 24, 2025 - 18:52
May 24, 2025 - 19:14
 0  69
जल शक्ति विभाग के रैस्ट हाऊस में युवा कांग्रेस के वर्करों ने मचाया हुड़दंग , मांस-मदिरा के  सेवन का वीडियो वायरल

यंगवार्ता न्यूज़ - काँगड़ा  24-05-2025
जल शक्ति विभाग ज्वाली के विश्रामगृह में हुड़दंगबाजी करने व विश्रामगृह के फर्नीचर को नुक्सान पहुंचाने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो जल शक्ति विभाग ज्वाली के अधिशासी अभियंता अजय शर्मा द्वारा वायरल करके सार्वजनिक किया गया है। अधिशासी अभियंता ने वायरल वीडियो में आरोप लगाया है कि यूथ कांग्रेस के कुछ वर्कर गत रात को विश्रामगृह में बिना अनुमति व बिना बुकिंग के रेस्ट हाउस में आए हुए थे। 
उन्होंने विश्रामगृह में शराब और मांस का सेवन किया तथा गंदे हाथ सोफे इत्यादि से साफ किए हैं, जिससे सोफे गंदे हो गए हैं। शराब की बोतलों को तोड़कर फैंका गया और कपड़े भी फाड़ कर फैंके हैं। यही नहीं, विश्राम गृह में कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी फेंकी है। अजय शर्मा ने बताया कि उक्त लोगों ने चौकीदार को भी धमकाया था। इसके बाद चौकीदार ने उन्हें हुड़दंग की जानकारी दी। इस पर उन्होंने सुबह जाकर स्थिति का जायजा लिया और वीडियो बनाकर वायरल कर दी। 
उन्होंने बताया कि सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है तथा इसकी थाना ज्वाली में शिकायत दर्ज करवाई गई है। उन्होंने कहा कि रैस्ट हाऊस में हुड़दंगबाजी सहन नहीं की जाएगी। पुलिस जिला नूरपुर के एडिशनल एसपी धर्मचंद वर्मा ने बताया कि मामले की शिकायत आई है और मामला दर्ज कर लिया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow