22 वर्षों बाद पुलिस के हाथ लगा भगोड़ा अपराधी , टीम ने कांगड़ा के रानीताल से गिरफ्तार किया आरोपी
सोलन पुलिस के एक भगोड़े अपराधी को धार दबोचने में सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक थाना कसौली की पुलिस टीम द्वारा एक भौगड़े अपराधी धर्म सिंह पुत्र श्री गुलाबा राम निवासी गांव व डाक खाना बढलग तह कसौली जिला सोलन उम्र 75 वर्ष को कांगड़ा के रानीताल स्थान जहां पर वह कुटिया में बाबा बनकर रह रहा था जहाँ से पुलिस से उसे गिरफ्तार किया

सोलन पुलिस के एक भगोड़े अपराधी को धार दबोचने में सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक थाना कसौली की पुलिस टीम द्वारा एक भौगड़े अपराधी धर्म सिंह पुत्र श्री गुलाबा राम निवासी गांव व डाक खाना बढलग तह कसौली जिला सोलन उम्र 75 वर्ष को कांगड़ा के रानीताल स्थान जहां पर वह कुटिया में बाबा बनकर रह रहा था जहाँ से पुलिस से उसे गिरफ्तार किया।
What's Your Reaction?






