यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 30-10-2025
उद्योग, संसदीय कार्य तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान 31 अक्तूबर से 3 नवम्बर तक जिला सिरमौर के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि उद्योग मंत्री 31 अक्टूबर को प्रातः 11.30 बजे अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुखविंद्र सिंह सुक्खू के साथ रहेंगे।
उद्योग मंत्री 01 नवम्बर को लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह शिलाई में जनसमस्याओं का निराकरण करेंगे। उद्योग मंत्री 2 नवम्बर को शिलाई विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दुगाना में पटवार सर्कल दुगाना का लोकार्पण करने के उपरांत जनसमस्याएं सुनेंगे तथा 3 नवम्बर को शिलाई के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोटा मानल भवन का उद्घाटन करने के उपरांत जन समस्याओं का निराकरण करेंगे।