अनुराग ठाकुर ने ऊना से इंदौर के लिए साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखाकर किया रवाना 

केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार दोपहर को ऊना से इंदौर के लिए साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया

Mar 15, 2024 - 16:12
 0  31
अनुराग ठाकुर ने ऊना से इंदौर के लिए साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखाकर किया रवाना 

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना    15-03-2024

केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार दोपहर को ऊना से इंदौर के लिए साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऊना से नई रेल सेवा की शुरुआत हुई है। यह ट्रेन वृंदावन, आगरा और ग्वालियर से होते हुए इंदौर पहुंचेगी। 

श्रद्धालु वृंदावन के साथ महाकाल मंदिर उज्जैन जाकर दर्शन कर पाएंगे। यह श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी सौगात है। उन्होंने कहा कि दौलतपुर रेलवे स्टेशन पर जल्द वाशिंग लाइन भी स्थापित होगी।

जिसपर करीब 40 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हरिद्वार और इंदौर के लिए ट्रेन सेवा को मात्र 10 दिन में मंजूरी प्रदान की है। इसके लिए पूरा प्रदेश केंद्र सरकार का आभारी है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में आने वाली ट्रेनों को 16 से बढ़ाकर 24 बोगी का करने के लिए भी प्रयास जारी है। 

इसके लिए रेलवे लाइन की क्षमता में बढ़ोतरी पर कार्य किए जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऊना रेलवे स्टेशन में ओवरब्रिज को भी लोगों के सेवा के लिए खोल दिया गया है। अब लोगों को एक प्लेटफार्म से दूसरे तक पहुंचने के लिए रेलवे लाइन को पार नहीं करना पड़ेगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow