धर्माणी ने अधिकारियों को हिमुडा का टर्नओवर बढ़ाने की दिशा में प्रयास करने के दिए निर्देश  

नगर एवं ग्राम नियोजन और आवास मंत्री राजेश धर्माणी ने आज यहां आवास एवं शहरी विकास प्राधिकरण (हिमुडा) की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए हिमुडा के संसाधनों के कुशल प्रबंधन व विपणन और व्यावसायिक विकास के लिए बेहतर आई.टी. उपकरण के उपयोग पर बल

Mar 15, 2024 - 16:48
 0  5
धर्माणी ने अधिकारियों को हिमुडा का टर्नओवर बढ़ाने की दिशा में प्रयास करने के दिए निर्देश  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   15-03-2024

नगर एवं ग्राम नियोजन और आवास मंत्री राजेश धर्माणी ने आज यहां आवास एवं शहरी विकास प्राधिकरण (हिमुडा) की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए हिमुडा के संसाधनों के कुशल प्रबंधन व विपणन और व्यावसायिक विकास के लिए बेहतर आई.टी. उपकरण के उपयोग पर बल दिया। 

उन्होंने अधिकारियों को हिमुडा का टर्नओवर बढ़ाने की दिशा में प्रयास करने के निर्देश दिए। राजेश धर्माणी ने हिमुडा को राज्य में आवासीय कॉलोनियों के निर्माण और व्यावसायिक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए भूमि बैंक बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि हिमुडा को थीम आधारित बुनियादी ढांचा विकसित करने पर बल देना चाहिए।

बैठक में हिमुडा के उपाध्यक्ष यशवंत छाजटा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सचिव हिमुडा संदीप कुमार, कार्यकारी निदेशक हिमुडा सुरेश कुमार सिंघा और हिमुडा के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow