आईआरडीए मोबाइल ऐप से सड़क दुर्घटना के साथ सड़क सुरक्षा पर बेहतर नीति निर्माण में मिलेगी सहायता 

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में आज एकीकृत सड़क दुर्घटना डाटाबेस (आईआरडीए) मोबाइल ऐप के संदर्भ में परिवहन , पुलिस, स्वास्थ्य व सड़क विभाग के ज़िला स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता ज़िला क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोलन सुरेन्द्र ठाकुर ने की। सुरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि आईआरएडी मोबाइल ऐप का उद्देश्य ज़िला के प्रत्येक भाग से दुर्घटना डाटाबेस को एकत्रित कर लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना है

Mar 20, 2025 - 20:22
 0  9
आईआरडीए मोबाइल ऐप से सड़क दुर्घटना के साथ सड़क सुरक्षा पर बेहतर नीति निर्माण में मिलेगी सहायता 
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  20-03-2025

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में आज एकीकृत सड़क दुर्घटना डाटाबेस (आईआरडीए) मोबाइल ऐप के संदर्भ में परिवहन , पुलिस, स्वास्थ्य व सड़क विभाग के ज़िला स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता ज़िला क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोलन सुरेन्द्र ठाकुर ने की। सुरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि आईआरएडी मोबाइल ऐप का उद्देश्य ज़िला के प्रत्येक भाग से दुर्घटना डाटाबेस को एकत्रित कर लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना है। 
उन्होंने कहा कि इससे जहां लोगों को सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलेगी वहीं सड़क सुरक्षा पर बेहतर नीति निर्माण में भी सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि विभाग सड़क दुर्घटना से सम्बन्धित जानकारी आई.आर.ए.डी. पर भरना सुनिश्चित करें ताकि सड़क सुरक्षा में सुधार किया जा सके। उन्होंने आपसी समन्वय से पुलिस, परिवहन, स्वास्थ्य तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से जानकारी एकत्रित करने का आग्रह किया।

सुरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि एकीकृत सड़क दुर्घटना डाटाबेस परियोजना का लक्ष्य ज़िला में होने वाली दुर्घटनाओं का समुचित डाटाबेस एकत्रित कर सड़क सुरक्षा व अन्य साधनों में बेहतर सुधार लाना है। उन्होंने कहा आईआरएडी में एकत्रित डाटाबेस का विश्लेषण कर भविष्य में नई नीतियों का निर्माण करके सभी के लिए एक सुरक्षित वातावरण तैयार करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर ज़िला रोल आऊट प्रबंधक अम्बिका शर्मा ने आई.आर.ए.डी. मोबाइल ऐप के बारे में जानकारी दी। उन्होंने आईआरएडी मोबाइल ऐप में सड़क दुर्घटनाओं के बारे में रिपोर्ट दर्ज करने के बारे में भी जागरूक किया। कार्यशाला में पुलिस, स्वास्थ्य, लोक निर्माण व परिवहन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow