हिमाचल में 23 से 25 अगस्त तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी,अलर्ट जारी  

हिमाचल प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय है और आगामी दिनों में स्थिति और गंभीर हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 23 से 25 अगस्त तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी

Aug 21, 2025 - 15:31
 0  4
हिमाचल में 23 से 25 अगस्त तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी,अलर्ट जारी  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      21-08-2025

हिमाचल प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय है और आगामी दिनों में स्थिति और गंभीर हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 23 से 25 अगस्त तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 

विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस दौरान गरज-चमक, अंधड़ और भूस्खलन की घटनाओं की आशंका अधिक रहेगी।  21 अगस्त को मौसम खराब रहने का अनुमान जताया गया है, जबकि 22 अगस्त को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और सिरमौर जिलों में येलो अलर्ट रहेगा। 

23 अगस्त को चंबा, कुल्लू, शिमला व सोलन में येलो अलर्ट और कांगड़ा, मंडी तथा सिरमौर में भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। इसी तरह 24 अगस्त को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सोलन में येलो अलर्ट और सिरमौर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।


बीते 24 घंटों में कई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हुई। ऊना के भरवाईं में 70 मिमी, देहरा गोपीपुर, पालमपुर, सोलन और गुलेर में 60-60 मिमी, बिलासपुर में 50, शिमला के जुब्बड़हट्टी में 50, नैना देवी में 50 और नादौन में 40 मिमी वर्षा दर्ज की गई। लगातार हो रही बारिश से राज्य में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भूस्खलन की घटनाओं से सड़कें बंद हो रही हैं और यातायात प्रभावित है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow