आउट सोर्स कर्मचारियों का प्रदर्शन, वेतन वृद्धि और स्थाई पॉलिसी की सरकार से मांग
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के 13 वें दिन आज आउटसोर्स कर्मियों ने चौड़ा मैदान में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। आउटसोर्स कर्मियों ने सरकार से वेतन में बढ़ोतरी के साथ स्थाई पॉलिसी बनाने की सरकार से मांग

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 26-03-2025
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के 13 वें दिन आज आउटसोर्स कर्मियों ने चौड़ा मैदान में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। आउटसोर्स कर्मियों ने सरकार से वेतन में बढ़ोतरी के साथ स्थाई पॉलिसी बनाने की सरकार से मांग की है।
आउटसोर्स कर्मियों का कहना है कि बजट में केवल नाम मात्र की वेतन में बढ़ोतरी की गई है। उन्हें काफी कम वेतन मिलता है जिससे परिवार का भरण पोषण करना काफी मुश्किल हो रहा है। आउटसोर्स कर्मियों को 12 से 15 साल तक काम करते हुए हो गए हैं लेकिन वेतन नाममात्र दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि सरकार आउटसोर्स कर्मियों को स्थाई पॉलिसी लेकर आये। आज सीएम से मिलेंगे और ज्ञापन देकर सरकार से मांगों को पूरी करने का आग्रह किया जाएगा।
What's Your Reaction?






