सत्संग में आए पंजाब के के पांच श्रद्धालुओं की नदी में गिरी कार, हादसे में 2 की मौत जबकि अन्य की हालत गंभीर  

हिमाचल प्रदेश के चौपाल उपमंडल में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब सत्संग में शामिल होने आए पंजाब के नवांशहर जिले के पांच श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर सालवी नदी में जा गिरी। इस हादसे में 2 की मौत हुई है, जबकि बाकि लोगों की गंभीर

Jul 13, 2025 - 12:33
Jul 13, 2025 - 12:38
 0  12
सत्संग में आए पंजाब के के पांच श्रद्धालुओं की नदी में गिरी कार, हादसे में 2 की मौत जबकि अन्य की हालत गंभीर  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     13-07-2025

हिमाचल प्रदेश के चौपाल उपमंडल में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब सत्संग में शामिल होने आए पंजाब के नवांशहर जिले के पांच श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर सालवी नदी में जा गिरी। इस हादसे में 2 की मौत हुई है, जबकि बाकि लोगों की गंभीर हालत बताई जा रही है। हादसे में एक 10 वर्षीय बच्चा नदी की तेज धारा में बह गया और अब तक लापता है।

जानकारी के अनुसार हादसा आज शाम नेरवा थाना क्षेत्र के जमराड़ी के पास हुआ। हादसे के वक्त कार में पांच लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया।

डीएसपी चौपाल सुशांत शर्मा ने बताया कि हादसे में चार लोगों को रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार के लिए नेरवा अस्पताल भेजा गया है। इस हादसे में 2 की मौत हुई है, जबकि बाकि लोगों की गंभीर हालत बताई जा रही है। जिनमें एक महिला भी शामिल है। 

लापता बच्चे की तलाश के लिए पुलिस और रेस्क्यू टीमों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मृतक की पहचान कुमार सुची निवासी तहसील नेरूवा जिला शिमला और गुरमेल लाल जिला नवा शहर (पंजाब) के तौर पर हुई है। हादसा किन कारणों से हुआ, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow