आरोप : सरकार को जनता की नहीं, मित्रमंडली की चिंता , हिमकेयर योजना से नहीं हो रहा इलाज : सुधीर शर्मा 

धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने एक बार फिर प्रदेश की सुक्खू सरकार पर निशाना साधा है। सुधीर शर्मा ने कहा कि 9 अप्रैल को चंडीगढ़ में हयात होटल में प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा रखे गए कार्यक्रम को लेकर उन्होंने सवाल उठाए थे, जिसके चलते चंडीगढ़ के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया, इससे स्पष्ट है कि कहीं न कहीं तो गड़बड़ है। सुधीर शर्मा ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इससे एक बात यह भी स्पष्ट हो गई है कि जब तक सवाल न उठाए जाएं तो

Apr 10, 2024 - 19:57
 0  33
आरोप : सरकार को जनता की नहीं, मित्रमंडली की चिंता , हिमकेयर योजना से नहीं हो रहा इलाज : सुधीर शर्मा 

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला  10-04-2024

धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने एक बार फिर प्रदेश की सुक्खू सरकार पर निशाना साधा है। सुधीर शर्मा ने कहा कि 9 अप्रैल को चंडीगढ़ में हयात होटल में प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा रखे गए कार्यक्रम को लेकर उन्होंने सवाल उठाए थे, जिसके चलते चंडीगढ़ के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया, इससे स्पष्ट है कि कहीं न कहीं तो गड़बड़ है। सुधीर शर्मा ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इससे एक बात यह भी स्पष्ट हो गई है कि जब तक सवाल न उठाए जाएं तो , इसका मतलब तब तक लूट इसी तरह चलती रहेगी। 
चंडीगढ़ के कार्यक्रम के रद्द होने से प्रदेश सरकार पर सवालिया निशान उठना शुरू हो गए हैं। सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी और इस तरह के जो भी कारनामे हैं , उनकी जांच होगी। बुधवार को जारी प्रेस बयान में सुधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जब से व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार आई है, तब से प्रदेश जनमानस त्रस्त है। हिमकेयर योजना जिसका प्रदेश के लाखों लोग लाभ उठा रहे थे। प्रदेश के लोग बीमारी का इलाज करवाना चाहते थे तो हिमकेयर योजना का लाभ नहीं मिलता था , लेकिन हिमकेयर योजना के बंद होने लाखों लोगों से यह सुविधा छिन गई है। 
उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना इसलिए बंद हुई , क्योंकि वर्तमान सरकार पिछली देनदारी ही नहीं दे पा रही है और पैसे जमा नहीं हो पाए हैं। अपनी बीमारी के इलाज, ऑपरेशन के लिए अस्पताल जाने वाले लोग हिमकेयर योजना के लाभ से वंचित हो रहे हैं, यह लापरवाही प्रदेश सरकार की है, जो यह स्पष्ट दर्शाती है कि प्रदेश सरकार, प्रदेश के आम जनमानस को लेकर जरा भी चिंतित नहीं है। सुधीर शर्मा ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार को तो मात्र मित्र मंडली का ख्याल रखना है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow