एनएसएस स्वयं सेवकों ने शूलिनी मंदिर से अस्पताल तक चलाया सफाई अभियान 

भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के द्वारा आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत रविवार को राजकीय महाविद्यालय सोलन की एनएसएस इकाई के द्वारा एक विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया गया

Sep 30, 2024 - 00:58
 0  27
एनएसएस स्वयं सेवकों ने शूलिनी मंदिर से अस्पताल तक चलाया सफाई अभियान 

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  29-09-2024

भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के द्वारा आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत रविवार को राजकीय महाविद्यालय सोलन की एनएसएस इकाई के द्वारा एक विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया गया। 
इस अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के 100 से अधिक स्वयं सेवियों ने शूलिनी माता मंदिर से अभियान की शुरुआत करते हुए रीजनल हॉस्पिटल सोलन और उसके आसपास के क्षेत्र एवं साथ लगते बाजार में सफाई की। इस अभियान के दौरान स्वयं सेवकों के द्वारा प्लास्टिक की बोतले और पॉलिथीन एवं प्लास्टिक के पैकेट इकट्ठे किए। स्वयंसेवियों के द्वारा लोगों को भी अपने आसपास सफाई रखने के लिए और पॉलिथीन का काम से कम प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। 
स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किया गया है इस अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के स्वयंसेवियों द्वारा स्वच्छता से संबंधित अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। अभियान का नेतृत्व महाविद्यालय के एनएसएस प्रभारी डॉक्टर घनश्याम सोनी एवं डॉ प्रियंका मुल्तानी के द्वारा किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow