एससीईआरटी सोलन में हिंदी प्रवक्ताओं के लिए छ: दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का समापन
एससीईआरटी सोलन में हिंदी प्रवक्ताओं के लिय छ: दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यक्रम के समापन समारोह की अध्यक्षता एससीईआरटी सोलन की कार्यवाहक प्रिंसिपल रजनी सांख्यान ने की
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 23-12-2024
एससीईआरटी सोलन में हिंदी प्रवक्ताओं के लिय छ: दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यक्रम के समापन समारोह की अध्यक्षता एससीईआरटी सोलन की कार्यवाहक प्रिंसिपल रजनी सांख्यान ने की। इस कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. राम गोपाल शर्मा ने बताया कि इसमें बिलासपुर,शिमला, सिरमौर,सोलन तथा ऊना जिलों के 39 हिंदी प्रवक्ताओं ने भाग लिया।
हिंदी साहित्य का इतिहास :नवीन आयाम -आदि काल एवं भक्तिकाल के विशेष सन्दर्भ पर डॉ.बलदेव ठाकुर, साहित्य और सृजनशीलता : विचार और प्रक्रिया,प्रकाशन और वैविध्य : वर्तमान परिदृश्य पर डॉ.अशोक गौतम, हिंदी पठन-पाठन में तकनीक/संगणक की भूमिका एवं उसके लिए सहयोगी डिजिटल संसाधन और विद्यार्थिओं में नशे की प्रवृति,उसकी रोकथाम और उपचार पर मनीष तोमर ,भारतीय काव्य शास्त्र पर डॉ.कृष्ण लाल शर्मा ने,साहित्य ,संस्कृति तथा भारतीय ज्ञान परम्परा : विविध आयाम एवं रचना धर्मिता में इसका समावेश पर डॉ. प्रेम लाल गौतम, हिंदी भाषा की विविध विधाएं :काव्य एवं गद्य विशेष के सन्दर्भ पर डॉ.पान सिंह, रेडियो ;संचार का सहज और प्रभावी माध्यम व्यवहारिक अनुभव :डॉ.बी.एस.पंवार,सरकारी कर्मचारियों के लिए सेवा शर्तें ,आचरण नियम तथा लीव रूल्स पर वेणी प्रसाद ने, भारतीय भाषा विज्ञान,व्यावहारिक हिंदी तथा हिंदी साहित्य में नारी लेखन पर डॉ.शोभा रानी , हिंदी पत्रकारिता का इतिहास एवं अभिव्यक्ति के विभिन्न माध्यम एवं हिंदी जनसंचार माध्यमों में रोजगार की संभावनाएं पर अरुण नैथानी ने तथा हिंदी साहित्य में विभिन्न विमर्शों पर डॉ.राजन तनवर ने प्रतिभागियों से संवाद किया .प्रतिभागी प्रवक्ताओं ने बताया : प्रतिभागी प्रवक्ताओं में शामिल राजेश पाण्डेय ,केवल शर्मा ,जेरनैल सिंह ,शीतल शर्मा,पूनम भारद्वाज,मोहिन्द्र पाल, जगदीश चंद,बस्ती राम शर्मा,नैन्सी,निर्मला देवी,नलिनी आदि प्रवक्ताओं ने बताया कि कोर्स डिजाईन बहुत प्रभावी तथा आज की आवश्यकता के अनुरूप था. हिंदी में डिजिटल माध्यम कैसे प्रयोग हो निरंतर उसकी जानकारी दी गई।
What's Your Reaction?