कालाअम्ब उद्योग में NDRF और HP SDRF शिमला द्वारा मॉक ड्रिल अभ्यास एवं जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित 

एनडीआरफ टीम द्वारा सिरमौर भ्रमण के आज दूसरे दिन कालाअम्ब स्थित मेसर्स बुडस्टॉक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल शिमला के संयुक्त सहयोग से आगजनी पर एक मॉक अभ्यास एवं कंपनी के कर्मचारी एवं स्थानीय समुदाय को आपदाओं के प्रति जागरूक

Feb 6, 2024 - 13:48
Feb 6, 2024 - 13:55
 0  10
कालाअम्ब उद्योग में NDRF और HP SDRF शिमला द्वारा मॉक ड्रिल अभ्यास एवं जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     06-02-2024

एनडीआरफ टीम द्वारा सिरमौर भ्रमण के आज दूसरे दिन कालाअम्ब स्थित मेसर्स बुडस्टॉक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल शिमला के संयुक्त सहयोग से आगजनी पर एक मॉक अभ्यास एवं कंपनी के कर्मचारी एवं स्थानीय समुदाय को आपदाओं के प्रति जागरूक किया गया।
  
तहसीलदार नाहन एवं नोडल अधिकारी उपेंद्र चौहान ने बताया कि एनडीआरफ तथा एसडीआरएफ शिमला की संयुक्त टीम ने आज कंपनी के लगभग 200 से अधिक कर्मचारी एवं अधिकारियों को आपदाओं के प्रति जागरूक किया एवं आगजनी पर विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की।
  
इस दौरान एनडीआरएफ की टीम ने उक्त कंपनी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी भी एकत्रित की तथा खतरनाक रसायनों के बारे में तथा उनसे निपटने के संबंध में भी अपने विचार साँझा किए।
   
इस अवसर पर एनडीआरएफ नालागढ़ से निरीक्षक प्रवीण कुमार, उप निरीक्षक अशोक चंद रमोला, स्थानीय राजस्व प्रतिनिधि तथा जिला उद्योग केंद्र के प्रतिनिधि, फैक्ट्री ऑफिसर, समस्त फैक्ट्री के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow