कांग्रेस के पास नहीं है कोई चुनावी मुद्दा , डेढ़ वषों में नहीं है सरकार की कोई उपलब्धि : भाजपा 

इन दोनों शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी सिरमौर जिला के दौरे पर है और उन्होंने नाहन विधानसभा क्षेत्र का भी दौरा किया। मगर उनके पास लोगों के बीच जाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है। यह बात प्रेस को जारी संयुक्त बयान में सिरमौर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता , जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग , भाजपा मण्डल अध्यक्ष नाहन प्रताप ठाकुर , मनीष चौहान और आर आर शर्मा ने कही

Apr 27, 2024 - 19:17
 0  13
कांग्रेस के पास नहीं है कोई चुनावी मुद्दा , डेढ़ वषों में नहीं है सरकार की कोई उपलब्धि : भाजपा 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  27-04-2024
इन दोनों शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी सिरमौर जिला के दौरे पर है और उन्होंने नाहन विधानसभा क्षेत्र का भी दौरा किया। मगर उनके पास लोगों के बीच जाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है। यह बात प्रेस को जारी संयुक्त बयान में सिरमौर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता , जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग , भाजपा मण्डल अध्यक्ष नाहन प्रताप ठाकुर , मनीष चौहान और आर आर शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कोई भी ऐसा काम अपने इस कार्यकाल के दौरान हिमाचल प्रदेश के भीतर नहीं कर पाई है जिसको लेकर कांग्रेस उम्मीदवार लोगों के बीच जाए। 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार को यह बताना चाहिए कि आखिर उन्होंने पूर्व सरकार द्वारा लोगों की मांग पर खोले गए संस्थानों को क्यों बंद कर दिया। भाजपा नेताओं ने कहा कि पूर्व की जयराम सरकार के समय में नाहन विधानसभा क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्यालय पूर्व भाजपा विधायक डॉ. राजीव बिंदल के प्रयासों से खोले गए थे मगर कांग्रेस ने बदले की भावना से काम करते हुए सत्ता में आते ही इन कार्यालय को बंद करवा दिया जिसका खामियाजा संबंधित इलाकों के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। उन्हें कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी को यह भी बताना चाहिए कि उनके पिता ने बतौर सांसद रहते हुए सिरमौर जिला में क्या विकास कार्य करवाए। 
भाजपा नेताओं ने यह भी कहा कि भाजपा के सांसद व शिमला सीट से प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने पांच साल के कार्यकाल भी कई विकासात्मक कार्य शिमला संसदीय क्षेत्र के भीतर कार्रवाई है जिससे सिरमौर जिला भी अछूता नहीं है। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में सिरमौर जिला से बड़ा समर्थन भाजपा उम्मीदवार को मिलने वाला है। नाहन विधानसभा क्षेत्र में 13 संस्थान बंद किए गए है इनमें पीएचसी पंजाहल, त्रिलोकपुर व सैनवाला मुबारकपुर , सीएचसी रामपुर भारापुर , वेटनरी डिस्पेंसरी-क्यारी , नलका सम्भालका व देवका पुडला , उप तहसील कालाआम में पांच पटवार सर्कल विश्रामबाग , देवनी , सैनवाला-आमवाला , नागल सुकेती, पालियों , जोहडों आदि शामिल है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow