शिलाई की जनता ने गोल्डन गर्ल्स रितु नेगी और पुष्पा राणा का किया भव्य स्वागत , बाजार में निकाली रैली 

एशियाई खेलों में कबड्डी में स्वर्ण पदक जीतने के बाद आज भारतीय महिला कबड्डी टीम के कप्तान रितु नेगी और पुष्पा राणा अपने गृह  क्षेत्र  शिलाई पहुंची तो शिलाई की जनता ने उनको पलकों पर बिठाया। इस दौरान शिलाई बाजार में जहां भव्य रैली निकाली गई, वहीं पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन पर ग्रामीणों ने दोनों बेटियों का स्वागत किया। आपको बता दें कि 19वीं एशियाई खेलों में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने स्वर्ण पदक जीता

Oct 14, 2023 - 20:06
 0  111
शिलाई की जनता ने गोल्डन गर्ल्स रितु नेगी और पुष्पा राणा का किया भव्य स्वागत , बाजार में निकाली रैली 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई  14-10-2023
एशियाई खेलों में कबड्डी में स्वर्ण पदक जीतने के बाद आज भारतीय महिला कबड्डी टीम के कप्तान रितु नेगी और पुष्पा राणा अपने गृह  क्षेत्र  शिलाई पहुंची तो शिलाई की जनता ने उनको पलकों पर बिठाया। इस दौरान शिलाई बाजार में जहां भव्य रैली निकाली गई, वहीं पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन पर ग्रामीणों ने दोनों बेटियों का स्वागत किया। आपको बता दें कि 19वीं एशियाई खेलों में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने स्वर्ण पदक जीता है जिसकी अगुवाई जिला सिरमौर की बेटी रितु नेगी कर रही थी। भारतीय महिला कबड्डी टीम में जिला सिरमौर के शिलाई  क्षेत्र की तीन बेटियां रितु नेगी , पुष्पा राणा और सुषमा शर्मा शामिल थी। 

आज जब शिलाई में रितु नेगी और पुष्पा राणा पहुंची तो स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान जिला सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राणा भी दोनों बेटियों के साथ मौजूद रहे।  शिलाई में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन , जिला सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन , स्थानीय व्यापार मंडल और चूड़ेश्वर सेवा समिति सहित कई संगठनों ने रितु नेगी और पुष्पा राणा को सम्मानित किया। भले ही इस दौरान शिलाई क्षेत्र की तीसरी बेटी सुषमा शर्मा नहीं थी। बताते हैं कि सुषमा शर्मा धर्मशाला में किसी अन्य कार्यक्रम में बिजी थी , जिसके चलते वह कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके। इस मौके पर रितु नेगी के पिता भवान सिंह नेगी , माता पूर्णिमा नेगी , एसडीएम शिलाई सुरेश सिंघा और बीडीओ शिलाई अजय सूद आदि मौजूद रहे। 

इस दौरान जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप राणा ने बताया कि यह बड़े हर्ष का विषय है कि जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र की बेटियों ने न केवल हिमाचल में बल्कि विश्व में अपनी काबिलियत का लोहा बनवाया है। उन्होंने कहा कि जिला में टैलेंट की कमी नहीं है , लेकिन कई बार उन्हें सही मंच नहीं मिल पाता है , जिसके चलते हमारे बच्चे आगे नहीं बढ़ पाते हैं। कुलदीप राणा ने बताया कि अब सरकार द्वारा खेलों को महत्व दिया जा रहा है , जिसके चलते खिलाड़ियों को केंद्र सरकार द्वारा सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।  

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी शिलाई क्षेत्र की कई बेटियां कबड्डी , वालीबाल और हैंडबॉल आदि खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन कर चुकी है। इस दौरान भारतीय महिला कबड्डी टीम के कप्तान रितु नेगी ने कहा कि माता-पिता और कुल देवता के आशीर्वाद के चलते हैं वह आज इस मुकाम पर पहुंची है। 
रितु नेगी ने कहा कि शिलाई क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है , लेकिन कई बार उचित मंच नहीं मिल पाता है , जिसके चलते प्रतिभाएं आगे नहीं पढ़ पाती है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से शिलाई में स्पोर्ट्स हॉस्टल खोलने की भी मांग की। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow