यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 04-04-2025
जिला ऊना में कृषि उपज विपणन समिति मंडी टकारला तथा रामपुर में वर्ष 2025-26 के लिए गेहूं की खरीद का कार्य प्रदेश सरकार द्वारा प्राधिकृत नोडल एजेंसी द्वारा शुरू कर दिया गया है।
जिला खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले (डीएफएससी) ऊना राजीव शर्मा ने बताया कि जिला के किसान गेहूं की बिक्री के लिए अपना पंजीकरण ऑनलाइन पोर्टल
https://hpappp.nic.in/ के माध्यम से टोकन बुक कर सकते हैं। इसके अलावा डीएफएससी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने इस वर्ष गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है।