केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर ने “मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में किया अंशदान  

जुलाई माह के प्रथम सप्ताह से लेकर आजतक हिमाचल प्रदेश में अतिवृष्टि, बादल फटने, नदी-नलों में बाढ़ तथा भू-सख्लन से अत्यधिक तवाही हुई है जिसमें बहुमूल्य सम्पति एवं जान-माल की अत्यधिक क्षति हुई

Jul 28, 2023 - 15:45
 0  14
केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर ने “मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में किया अंशदान  

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर     28-07-2023
 
जुलाई माह के प्रथम सप्ताह से लेकर आजतक हिमाचल प्रदेश में अतिवृष्टि, बादल फटने, नदी-नलों में बाढ़ तथा भू-सख्लन से अत्यधिक तवाही हुई है जिसमें बहुमूल्य सम्पति एवं जान-माल की अत्यधिक क्षति हुई है | 

विपदा की इस स्थिति को देखते हुए केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर परिवार ने यह निश्चय किया कि बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए कुछ धन एकत्रित करके ज़रुरतमंदों तक पहुँचाया जाये ताकि इस विपदा की घड़ी में उनकी कुछ सहायता हो पाए | 

इस बात को ध्यान में रखकर समस्त छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा अन्य कर्मचारिओं से “मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष-2023” के धन एकत्रित करने की मुहिम 24 जुलाई 2023 से लेकर 27 जुलाई 2023 तक विद्यालय परिसर में चलाई  गयी | 
 
27 जुलाई 2023 को शिक्षकों एवं छात्र प्रतिनिधिओं की एक समिति के समक्ष दानपत्र को खोला गया एवं उसमें  एकत्रित रुपये 53,830/- का बैंक ड्राफ्ट “आपदा राहत कोष-2023” के पक्ष में तैयार करवाया गया एवं अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति एवं जिलाधीश हमीरपुर श्री हेमराज बैरवा, भा. प्र. से. को बैंक ड्राफ्ट सपुर्द किया गया | 

इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य सुनील चौहान, रमेश चंद ठाकुर, केशव राम शर्मा, हरीश चंद, शालिनी कुमारी एवं श्रीमती रोमा टेग़टा आदि उपस्थित थे | विद्यालय के प्राचार्य सुनील चौहान ने समस्त छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा अन्य कर्मचारिओं को धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने इस मुहिम को कामयाब करने के लिए अपना योगदान दिया |

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow