चलती गाड़ी में लगी आग चंद मिनटों में जलकर राख हो गई पर्यटकों की कार

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में पर्यटकों की गाड़ी बर्निंग ट्रेन बन गई , जिसके चलते कर चंद मिनटों में ही जलकर राख हो गई। जानकारी के मुताबिक राजस्थान के जयपुर के निवासी अरुण कुमार और अमन यादव हिमाचल प्रदेश में घूमने आए थे

Mar 20, 2024 - 19:42
 0  86
चलती गाड़ी में लगी आग चंद मिनटों में जलकर राख हो गई पर्यटकों की कार
 
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  20-03-2024
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में पर्यटकों की गाड़ी बर्निंग ट्रेन बन गई , जिसके चलते कर चंद मिनटों में ही जलकर राख हो गई। जानकारी के मुताबिक राजस्थान के जयपुर के निवासी अरुण कुमार और अमन यादव हिमाचल प्रदेश में घूमने आए थे। बुधवार दोपहर बाद करीब ढाई बजे अरुण और अमन चिंतपूर्णी से कल्लू की ओर जा रहे थे कि मंडी जिला के कोटरूपी के पास अचानक चलती गाड़ी में आग लग गई। 
गनीमत यह रही कि पर्यटकों को समय रहते इसकी भनक लग गई और दोनों ही गाड़ी में सवार पर्यटक गाड़ी से कूद पड़े। बताते हैं की गाड़ी चंद मिनट में ही जलकर राख हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचा , लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।
राजस्थान के पर्यटक अरुण चौधरी और अमन यादव ने बताया कि वह अपने दो अन्य दोस्तों के साथ हिमाचल घूमने आए थे। उन्होंने कहा कि चिंतपूर्णी और ज्वाला जी से होते हुए वह बुधवार को कुल्लू मनाली जा रहे थे कि अचानक मंडी जिला के कोटरूपी के पास उनकी गाड़ी में आग लग गई। 
उन्होंने कहा कि जैसे ही गाड़ी के बोनट में आग  की चिंगारी उठने लगी तो उन्होंने मुस्तैदी से खिड़की खोली और दोनों बाहर कूद गए। चंद मिनट में ही गाड़ी जलकर राख हो गई। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने बताया कि कोटरूपी के पास पर्यटकों की एक गाड़ी में आग लगी है जिस से कार तो जलकर राख हो गई लेकिन दोनों सैलानी पूरी तरह सुरक्षित है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow