डेंगू की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट,बदलते मौसम को देखते हुए वायरस की चपेट में लोग

जिला सिरमौर में बदलते मौसम की चलते लोग वायरल की चपेट में है। जिला के अस्पतालों में लगातार इन दिनों खांसी जुखाम बुखार के रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है तो दूसरी ओर आगामी दिनों में गर्मी के मौसम को देखते हुए डेंगू व अन्य गैर संक्रामक रोगों के बढ़ाने की भी अंशंकाएं पैदा

Mar 27, 2024 - 15:54
 0  17
डेंगू की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट,बदलते मौसम को देखते हुए वायरस की चपेट में लोग

बीएमओ को डेंगू को लेकर आवश्यक निर्देश जारी - CMO

सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंगू जांच कीटों समेत पर्याप्त मात्रा में दवाइयों का स्टॉक उपलब्ध

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    27-03-2024

जिला सिरमौर में बदलते मौसम की चलते लोग वायरल की चपेट में है। जिला के अस्पतालों में लगातार इन दिनों खांसी जुखाम बुखार के रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है तो दूसरी ओर आगामी दिनों में गर्मी के मौसम को देखते हुए डेंगू व अन्य गैर संक्रामक रोगों के बढ़ाने की भी अंशंकाएं पैदा हो गई है। 

जिसको देखते हुए जिला में स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है । लगातार लोगों को डेंगू समेत गैर संक्रामक रोगों से बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है। 
मीडिया से रूबरू हुए जिला के CMO डॉ अजय पाठक ने बताया कि गर्मिया शुरू हो रही है ऐसे में डेंगू व गैर संक्रामक रोगों के होने की आशंकाएं बढ़ जाती है। 

जिला के सभी BMO व अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों को डेंगू व गैर संक्रामक रोगों से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने समेत अपने स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच किटें समेत दवाइयां के भंडारण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा लोगों को स्वस्थ व आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से डेंगू से बचाव हेतु जागरूक करने को लेकर भी कहा गया है। 

उन्होंने बताया कि गर्मियों में अपने घर के आसपास पानी एकत्रित न होने दें, मक्खी मच्छरों से बचकर रहे और पूरी बाजू के कपड़े पहने । उन्होंने बताया कि इन दिनों बदलते मौसम के चलते लोग खांसी जुखाम बुखार की चपेट में आ रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow