थैंक्यू डीसी सर, प्रेम आश्रम के विशेष बच्चों ने उपायुक्त से मिलकर साझा की ख़ुशी  

प्रेम आश्रम स्कूल ऊना के विशेष बच्चों और स्टाफ ने गुरुवार को उपायुक्त ऊना जतिन लाल से भेंट कर जिला प्रशासन द्वारा हाल ही में दी गई निःशुल्क परिवहन सुविधा के लिए आभार व्यक्त किया। यह सुविधा मैहतपुर स्थित गुलमोहर सिनेमा हॉल में प्रेम आश्रम द्वारा बच्चों के लिए आयोजित 'सितारे ज़मीन पर' फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के अवसर पर उपलब्ध करवाई गई थी, जिसमें दिव्यांग बच्चों को केंद्र में रखकर बनाई गई इस प्रेरणादायक फिल्म को दिखाया गया।

Jul 17, 2025 - 19:20
 0  6
थैंक्यू डीसी सर, प्रेम आश्रम के विशेष बच्चों ने उपायुक्त से मिलकर साझा की ख़ुशी  

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना  17-07-2025
प्रेम आश्रम स्कूल ऊना के विशेष बच्चों और स्टाफ ने गुरुवार को उपायुक्त ऊना जतिन लाल से भेंट कर जिला प्रशासन द्वारा हाल ही में दी गई निःशुल्क परिवहन सुविधा के लिए आभार व्यक्त किया। यह सुविधा मैहतपुर स्थित गुलमोहर सिनेमा हॉल में प्रेम आश्रम द्वारा बच्चों के लिए आयोजित 'सितारे ज़मीन पर' फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के अवसर पर उपलब्ध करवाई गई थी, जिसमें दिव्यांग बच्चों को केंद्र में रखकर बनाई गई इस प्रेरणादायक फिल्म को दिखाया गया। 
जिला प्रशासन की ओर से बच्चों के लिए आने-जाने की विशेष व्यवस्था की गई थी, जिससे बच्चों ने हर्ष और उल्लास के साथ इस अनुभव का आनंद उठाया। इस अवसर पर उपायुक्त ने बच्चों के साथ आत्मीयता से संवाद किया और उनके चेहरों पर प्रसन्नता देख गहरी संतोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग, विशेष रूप से दिव्यांगजनों को सहयोग और सम्मान देना ही समावेशी विकास की सच्ची दिशा है। 
उन्होंने प्रेम आश्रम द्वारा विशेष बच्चों के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जिला प्रशासन भविष्य में भी इस प्रकार के प्रयासों में हर संभव सहयोग देगा। उपायुक्त ने कहा कि ये बच्चे समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं और उनके लिए एक सकारात्मक, समावेशी और सहयोगपूर्ण वातावरण उपलब्ध करवाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow