दवा विक्रेता डाक्टर के परामर्श के आधार पर ही रोगियों को उपलब्ध करवाएं दवाई : एसडीएम  

बच्चों को नशीली दवाओं एवं मादक द्रव्य पदार्थों के सेवन से दूर रखने व नशीली दवाएं बेचने वालों पर पैनी नजर रखने के संदर्भ में एसडीएम राजगढ़ राज कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में शुक्रवार को उपमण्डलाधिकारी कार्यालय के सभागार में बैठक का आयोजन

Sep 15, 2023 - 15:49
 0  13
दवा विक्रेता डाक्टर के परामर्श के आधार पर ही रोगियों को उपलब्ध करवाएं दवाई : एसडीएम  

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ     15-09-2023

बच्चों को नशीली दवाओं एवं मादक द्रव्य पदार्थों के सेवन से दूर रखने व नशीली दवाएं बेचने वालों पर पैनी नजर रखने के संदर्भ में एसडीएम राजगढ़ राज कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में शुक्रवार को उपमण्डलाधिकारी कार्यालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों, व्यापार मंडल के सदस्यों सहित स्थानीय दवा विक्रेताओं के साथ नशीली एवं मादक पदार्थों के विक्रय को लेकर वितृत विचार विमर्श किया गया। एसडीएम ने दवा विक्रेताओं से आग्रह करते हुए कहा कि कोई भी नशीली व मादक पदार्थों के क्रय-विक्रय का पूरा रिकार्ड रखे और दवाईयों का विक्रय केवल डाक्टर के परामर्श के आधार पर ही रोगियों को उपलब्ध करवाएं। 

उन्होंने कहा कि यदि कोई भी बच्चा या व्यक्ति बिना डाक्टर के परामर्श के दवाई लेने आता है तो उसकी की सूचना तुरन्त स्थानीय पुलिस व प्रशासन को दें ताकि उनके विरूद्व कानूनी कार्यवाही की जा सके।

इस अवसर पर सचिव नगर पंचायत राजगढ़ अभिनव शर्मा, बाल विकास परियोजना आधिकारी पवन कुमार, एसआई अमर दŸा, अध्यक्ष व्यापार मंडल राजगढ़ हरि ओम खेडा, खंड समन्वयक एमके कौशल सहित स्थानीय दवा विक्रेता उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow