दिव्यांग व बुजुर्गों को घर पर ही मिलेंगी मतदान की सुविधा 

सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि जिन मतदाताओं की आयु 85 वर्ष से कम है, लेकिन बूथ पर जाकर मतदान नहीं कर सकते, उनके लिए बूथ पर स्वयंसेवक तथा व्हीलचेयर का प्रबंध किया गया

Apr 17, 2024 - 14:01
 0  22
दिव्यांग व बुजुर्गों को घर पर ही मिलेंगी मतदान की सुविधा 

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन    17-04-2024

सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उप मण्डलाधिकारी डॉ. पूनम बंसल ने यहां उपायुक्त कार्यालय भवन में बूथ स्तर अधिकारी तथा बूथ स्तर अधिकारी पर्यवेक्षक के साथ 12 डी फार्म के बारे में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। 

बैठक में पात्र वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान की सुविधा बारे विस्तार से चर्चा की गई। डॉ. पूनम बंसल ने कहा कि बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र के 85 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के तथा दिव्यांग (40 प्रतिशत से अधिक) मतदाताओं की जानकारी एकत्रित करें। 

ताकि ऐसे मतदाताओं को पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि बीएलओ फार्म 12 डी के माध्यम से उक्त मतदाताओं को उनके घर पर मतदान की सुविधा उपलब्ध करवा सकते हैं।

सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि जिन मतदाताओं की आयु 85 वर्ष से कम है, लेकिन बूथ पर जाकर मतदान नहीं कर सकते, उनके लिए बूथ पर स्वयंसेवक तथा व्हीलचेयर का प्रबंध किया गया है। 

डॉ. पूनम बंसल ने कहा कि बीएलओ 22 अप्रैल, 2024 से 12डी फार्म पात्र मतदाताओं से एकत्रित करना आरम्भ कर देंगे। उन्होंने पात्र मतदाताओं से आग्रह किया कि वह अपने क्षेत्र के बीएलओ से सम्पर्क कर इस सुविधा का लाभ उठाते हुए लोकतंत्र को मज़बूत करने में अपना सहयोग करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow