उपलब्धि : सफाई ठेकेदार की बेटी ने प्रथम प्रयास में UPSC की परीक्षा में पाया 203 वां रैंक

हिमाचल प्रदेश के मंडी जनपद में सफाई ठेकेदार की बेटी ने पहले प्रयास में ही संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी की सबसे कठिन परीक्षा में सफलता हासिल की है। बल्ह घाटी की बेटी तरुणा कमल ने समूचे राष्ट्र में प्रदेश को गौरवान्वित किया है

Apr 17, 2024 - 13:58
 0  162
उपलब्धि : सफाई ठेकेदार की बेटी ने प्रथम प्रयास में UPSC की परीक्षा में पाया 203 वां रैंक

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी    17-04-2024

हिमाचल प्रदेश के मंडी जनपद में सफाई ठेकेदार की बेटी ने पहले प्रयास में ही संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी की सबसे कठिन परीक्षा में सफलता हासिल की है। बल्ह घाटी की बेटी तरुणा कमल ने समूचे राष्ट्र में प्रदेश को गौरवान्वित किया है। साथ ही अपने पैतृक जनपद मंडी का गौरव भी बढ़ाया है। 

बल्ह घाटी के रत्ती गांव की रहने वाली तरुणा कमल ने यूपीएससी की परीक्षा में 203 वां रैंक हासिल किया है। पिता अनिल सफाई ठेकेदार हैं। बेटी की कामयाबी से जहां क्षेत्र में खुशी का माहौल है, वहीं उनके घर में भी शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है।

यूपीएससी की परीक्षा क्रैक करने वाली तरुणा ने 12वीं तक की पढ़ाई मॉडर्न पब्लिक स्कूल रत्ती से की है। इसके बाद तरुणा कमल ने चौधरी सरवन कुमार विश्वविद्यालय पालमपुर से बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस की शिक्षा हासिल करने बाद चंडीगढ़ में कोचिंग लेकर यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। तरुणा ने पहली बार ही यूपीएससी की परीक्षा में भाग लिया, जिसमें सफलता भी अर्जित कर ली।

तरुणा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थी। हमेशा से ही प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती थी। उधर, तरुणा ने बताया कि बड़ी सफलता पाने के लिए परिश्रम ही एक मात्र माध्यम है। शॉर्टकट से कामयाबी हासिल नहीं की जा सकती है। उन्होंने बताया कि बुधवार को वह अपने घर रत्ती पहुंच रही हैं। बता दें कि तरुणा कमल की बहन यामिनी और भाई साहिल कमल ने वेटरनरी में डिप्लोमा किया है।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow