धरने पर बैठे वोकेशनल टीचर्स को हुए 10 दिन, स्थाई नीति बनाने की मांग पर अड़े वोकेशनल शिक्षक
हिमाचल प्रदेश में वोकेशनल शिक्षकों के धरने का आज 10 दिन है. प्रदेश भर के वोकेशनल शिक्षक स्थाई नीति बनाने की मांग पर लगातार हड़ताल पर हैं. प्रदेश में बढ़ती सर्दी के बीच अब वोकेशनल शिक्षकों के लिए मुश्किलें बढ़ गई है. विरोध प्रदर्शन करने पहुंची महिलाओं के लिए तो स्थिति और मुश्किल है
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 13-11-2024
हिमाचल प्रदेश में वोकेशनल शिक्षकों के धरने का आज 10 दिन है. प्रदेश भर के वोकेशनल शिक्षक स्थाई नीति बनाने की मांग पर लगातार हड़ताल पर हैं. प्रदेश में बढ़ती सर्दी के बीच अब वोकेशनल शिक्षकों के लिए मुश्किलें बढ़ गई है. विरोध प्रदर्शन करने पहुंची महिलाओं के लिए तो स्थिति और मुश्किल है. छोटे बच्चों के साथ महिलाओं के लिए सर्दी में धरने पर बने रहना मुश्किल हो गया है।
वोकेशनल टीचर्स अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. हालांकि अब शिक्षा मंत्री की ओर से मुलाकात का आशासन मिला है जिसके बाद वोकेशनल शिक्षक आगे की रणनीति तय करेंगे। बीते 9 दिनों से हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला चौड़ा मैदान में धरने पर बैठे वोकेशनल शिक्षकों का कहना है कि प्रदेश में सर्द मौसम के बीच उनके लिए धरना प्रदर्शन करने की चुनौती बढ़ गई है।
उन्होंने कहा कि वह केवल एक मांग सरकार से कर रहे हैं कि उनके लिए स्थाई नीति बनाई जाए. वोकेशनल शिक्षकों के बीच महिला शिक्षक भी है जिनके लिए छोटे बच्चों के साथ चौड़ा मैदान में बने रहना बड़ी चुनौती बन गया है. हालांकि सारी मुश्किलों के बावजूद वोकेशनल शिक्षक साफ कह चुके हैं कि हाल जैसी भी हो जब तक उनकी मांगों पर संज्ञान नहीं लिया जाता तब तक वह ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे।
वोकेशनल शिक्षकों ने कहा कि अब तक केवल लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह उनसे मिलने पहुंचे और मंत्रिमंडल में मामला उठाने का आश्वासन दिया है लेकिन जब तक उन्हें कुछ लिखित प्रमाण नहीं मिलता तब तक वह नहीं उठेंगे। उन्होंने कहा कि हालांकि अब शिक्षा मंत्री की ओर से उन्हें मिलने बुलाया गया है जिसके बाद वह आगे की रणनीति तय करेंगे।
What's Your Reaction?