नई शिक्षा नीति के तहत प्रदेश के कॉलेजों में डिग्री में जुड़ेंगे सभी यूजी कोर्स

हिमाचल प्रदेश विवि की ओर से कॉलेज स्तर पर पढ़ाए जाने वाले यूजी कोर्स के लिए नए निर्देश जारी किए गए हैं। प्रदेश के कॉलेजों में अब नई शिक्षा नीति को लागू किया जाना

Apr 26, 2024 - 13:49
 0  14
नई शिक्षा नीति के तहत प्रदेश के कॉलेजों में डिग्री में जुड़ेंगे सभी यूजी कोर्स

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    26-04-2024

हिमाचल प्रदेश विवि की ओर से कॉलेज स्तर पर पढ़ाए जाने वाले यूजी कोर्स के लिए नए निर्देश जारी किए गए हैं। प्रदेश के कॉलेजों में अब नई शिक्षा नीति को लागू किया जाना है। इसके लिए एचपीयू की ओर से प्रदेश के 135 डिग्री कॉलेजों में बीए, बीएसई और बीकॉम के तहत कितने सब्जेक्ट पढ़ाए जा रहे हैं। 

इसकी जानकारी दो दिनों के भीतर भेजनी होगी। ताकि इस डाटा से ये क्लीयर हो जाएगा कि अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में अब एनईपी के तहत कौन से नए विषय शामिल होंगे। कॉलेज स्तर पर चार वर्षीय यूजी प्रोग्राम को शुरू किया जाना है। इसके तहत ग्रेजुएशन अब चार साल में होगी। 

यूनिवर्सिटी की कमेटी ने ये तय किया है कि इसकी शुरुआत फर्स्ट ईयर से होगी। पुराने और नए सिस्टम में अंतर केवल इतना होगा कि अभी छात्रों के लिए एनुअल सिस्टम लागू है और एनइपी में छात्र समेस्टर वाइज पढ़ाई करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow