28 अप्रैल को सैनिक आरामघर पांवटा साहिब में लगेगा मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर

भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र व ई-एडेन केयर होस्पिटल (eEden Critical Care Hospital Pvt. Ltd.) चंडीगढ़ आपसी सहयोग से क्षेत्र के समस्त जनमानस के लिए 28 अप्रैल 2024 को स्वास्थ्य जांच शिविर

Apr 26, 2024 - 15:05
 0  6
28 अप्रैल को सैनिक आरामघर पांवटा साहिब में लगेगा मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब     26-04-2024

भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र व ई-एडेन केयर होस्पिटल (eEden Critical Care Hospital Pvt. Ltd.) चंडीगढ़ आपसी सहयोग से क्षेत्र के समस्त जनमानस के लिए 28 अप्रैल 2024 को स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने जा रहा है। 

जिसमें की प्रख्यात डॉक्टरों द्वारा सभी प्रकार के चिकित्सा परामर्श एवं शूगर, बीपी तथा ईसीजी इत्यादि की जांचे बिल्कुल मुफ्त में की जाएगी। इसकी सूचना संगठन के अध्यक्ष करनैल सिंह व पूर्व अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह चौहान ने दी। 

उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से वर्तमान में आमजनमानस को काफी सुविधा घर द्वार ही मिल जाती है। जिससे कि कई लोग समय पर घर द्वार पर ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि दिनांक 28 अप्रैल 2024 दिन रविवार को प्रातः 9 बजे सैनिक आराघर परिसर में पहुंचकर आप सभी भी स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते है। संगठन के पदाधिकारी ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की कि सभी लोग समय पर पहुंचकर अपने स्वास्थ्य जांच करवाकर लाभ प्राप्त करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow