नड्डा ने अपने चम्बा जिला के दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रसिद्ध लक्ष्मी नारायण मंदिर में नवाया शीश
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा अपने चम्बा जिला के दो दिवसीय दौरे के दौरान आज प्रसिद्ध लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंच पूजा अर्चना कर माथा टेका

यंगवार्ता न्यूज़ - चम्बा 20-04-2025
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा अपने चम्बा जिला के दो दिवसीय दौरे के दौरान आज प्रसिद्ध लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंच पूजा अर्चना कर माथा टेका।
इस दौरान उन्होंने देश वासियों की सुख समृद्धि की कामना की। उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, विधायक हंस राज भी मौजूद थे। इसके बाद नड्डा में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से बातचीत की जिसके पश्चात वापिस कांगड़ा के लिए रवाना हुए।
पिछले कल मौसम की खराबी के चलते नड्डा सड़क मार्ग से गगल एयरपोर्ट से चंबा मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत समीक्षा बैठक में भाग लिया।
What's Your Reaction?






