नागरिक अस्पताल बद्दी के विस्तारीकरण के लिए 1.72 करोड़ रुपए स्वीकृत : राम कुमार
दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरे राज्य के साथ-साथ दून विधानसभा क्षेत्र में लोगों को और बेहतर एवं गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही नागरिक अस्पताल बद्दी को 100 बिस्तरों के अस्पताल के रूप में स्तरोन्नत किया जाएगा ताकि क्षेत्रवासियों को एक ही स्थान पर बेहतर इंडोर एवं आउटडोर सुविधाएं प्राप्त हो सकें
यंगवार्ता न्यूज़ - बीबीएन 17-01-2025
दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरे राज्य के साथ-साथ दून विधानसभा क्षेत्र में लोगों को और बेहतर एवं गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही नागरिक अस्पताल बद्दी को 100 बिस्तरों के अस्पताल के रूप में स्तरोन्नत किया जाएगा ताकि क्षेत्रवासियों को एक ही स्थान पर बेहतर इंडोर एवं आउटडोर सुविधाएं प्राप्त हो सकें। राम कुमार चौधरी ने नागरिक अस्पताल बद्दी के विस्तारीकरण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा धनराशि स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल प्रदेश के औद्योगिक हब को स्वास्थ्य के दृष्टि से सुदृढ़ बनाने के लिए योजनाबद्ध कार्य कर रहे हैं।
What's Your Reaction?