जांच में खरी नहीं उत्तरी हिमाचल के उद्योगों में बनी 29 दवाएं , ड्रग अलर्ट के तहत लिए गए दवाइयों सैम्पलों की टेस्टिंग में हुआ खुलासा

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन और राज्य दवा नियामकों की जांच में हिमाचल के दवा उद्योगों में निर्मित 29 तरह की दवाएं गुणवत्ता के पैमाने पर खरा नहीं उतर पाई है। यह खुलासा सीडीएससीओ द्वारा जारी नवंबर माह के ड्रग अलर्ट में हुआ है। सीडीएससीओ द्वारा देर शाम जारी ड्रग अलर्ट में हिमाचल में निर्मित जिन 29 दवाओं के सैंपल फेल हुए है, उनका निर्माण बद्दी , बरोटीवाला, कालाअंब सहित अन्य क्षेत्रों में स्थापित उद्योगों में हुआ है। राज्य दवा नियंत्रक ने सभी संबंधित उद्योगों को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है

Dec 28, 2024 - 18:39
Dec 28, 2024 - 19:53
 0  28
जांच में खरी नहीं उत्तरी हिमाचल के उद्योगों में बनी 29 दवाएं , ड्रग अलर्ट के तहत लिए गए दवाइयों सैम्पलों की टेस्टिंग में हुआ खुलासा
यंगवार्ता न्यूज़ - बीबीएन  28-12-2024

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन और राज्य दवा नियामकों की जांच में हिमाचल के दवा उद्योगों में निर्मित 29 तरह की दवाएं गुणवत्ता के पैमाने पर खरा नहीं उतर पाई है। यह खुलासा सीडीएससीओ द्वारा जारी नवंबर माह के ड्रग अलर्ट में हुआ है। सीडीएससीओ द्वारा देर शाम जारी ड्रग अलर्ट में हिमाचल में निर्मित जिन 29 दवाओं के सैंपल फेल हुए है, उनका निर्माण बद्दी , बरोटीवाला, कालाअंब सहित अन्य क्षेत्रों में स्थापित उद्योगों में हुआ है। राज्य दवा नियंत्रक ने सभी संबंधित उद्योगों को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 

जानकारी के मुताबिक सीडीएससीओ ने नवंबर माह का ड्रग अलर्ट जारी कर दिया है, इसमें देश के विभिन्न राज्यों में स्थापित दवा उद्योगो में निर्मित 111 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। इस फेहरिस्त में हिमाचल में के उद्योगों में दवाओं के फेल हुए सैंपलों की संख्या 27 है। जिन दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं उनमें अधिकांश दवाएं हृदय रोग के उपचार , हाई बीपी, दर्द, एंटीबायोटिक, व एलर्जी सहित अन्य रोगों के उपचार में इस्तेमाल की जाती है। सीडीएससीओ की लैब में हुई जांच में 41 दवाएं सब स्टैंडर्ड निकली है जिस में से 16 दवाएं हिमाचल में बनी है। 

जबकि राज्यों की लैब में हुई जांच में 70 दवाओं के सैंपल गुणवत्ता के पैमाने पर खरे नहीं उतरे है। इस सूची में हिमाचल प्रदेश में निर्मित दवाओं की संख्या 13 है। इस बार के अलर्ट में फार्मा हब बीबीएन के दवा उद्योगों में निर्मित दवाओं की तादाद ज़्यादा हैं। बद्दी के एक उद्योग में निर्मित दवाओं के तीन सैंपल फेल हुए है। इसी कंपनी के इस वर्ष पूर्व में चार दवाओं के सैंपल फेल हुए थे। राज्य दवा नियंत्रक मनीष कपूर ने बताया कि ड्रग अलर्ट में जिन उद्योगों की दवाओं के सैंपल फेल हुए है , उन सभी को नोटिस जारी कर संबंधित दवा उत्पाद बाजार से हटाने के निर्देश दे दिए गए है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow