निर्दलीय विधायकों को निष्कासित करने की मांग को लेकर नेगी ने विधानसभा सचिवालय में याचिका की दायर

तीन निर्दलीय विधायकों को निष्कासित करने की मांग को लेकर कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने विधानसभा सचिवालय में याचिका दायर की है। नेगी ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के समक्ष याचिका दायर करते हुए निर्दलियों के खिलाफ दलबदल विरोधी कानून के तहत कार्रवाई मांगी

Apr 25, 2024 - 20:18
 0  45
निर्दलीय विधायकों को निष्कासित करने की मांग को लेकर नेगी ने विधानसभा सचिवालय में याचिका की दायर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     25-04-2024

तीन निर्दलीय विधायकों को निष्कासित करने की मांग को लेकर कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने विधानसभा सचिवालय में याचिका दायर की है। नेगी ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के समक्ष याचिका दायर करते हुए निर्दलियों के खिलाफ दलबदल विरोधी कानून के तहत कार्रवाई मांगी है। 

गुरुवार को राजीव भवन शिमला में आयोजित प्रेसवार्ता में राजस्व एवं बागवानी मंत्री ने कहा कि इस्तीफा स्वीकार होने से पहले निर्दलीय किसी राजनीतिक दल में शामिल नहीं हो सकते थे। तीनों पर भाजपा का भारी दबाव है। इसी दबाव के चलते उन्होंने त्यागपत्र दिए हैं। उनके त्यागपत्र अभी भी अध्यक्ष के पास लंबित हैं। 

विधानसभा अध्यक्ष के पास यह शक्ति है कि वह किसी के भी त्यागपत्र की पूरी जांच करें कि क्या वह स्वेच्छा से दिया गया है या किसी दबाव में। उनके पास त्यागपत्र स्वीकार या अस्वीकार करने का भी पूरा अधिकार है। 

निर्दलियों को जिस प्रकार से केंद्र की भाजपा सरकार ने सुरक्षा दे रखी थी, उससे भी साफ है कि उन पर कोई दबाव है। यह पहला मामला है जहां निर्दलियों ने इस्तीफे दिए हो और उन्हें स्वीकार करवाने के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटा रहे हैं। प्रदेश में भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या की है। कांग्रेस के छह बागी नेता अब दागी के नाम से जाने जाएंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow