नौणी विश्वविद्यालय बागवानी के गुर सीखेंगे किन्नौर के बागवान , डीसी ने 40 सदस्यों का दल किया रवाना

उपायुक्त किन्नौर डॉ अमित कुमार शर्मा ने आज यहां किन्नौर जिले के 40 बागवानों के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि उद्यान विभाग जिला के बाहर उच्च बागवानी संस्थानो में बागवानों का प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम आयोजित करता रहता है

Jul 28, 2024 - 19:06
 0  15
नौणी विश्वविद्यालय बागवानी के गुर सीखेंगे किन्नौर के बागवान , डीसी ने 40 सदस्यों का दल किया रवाना
यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांगपिओ  28-07-2024

उपायुक्त किन्नौर डॉ अमित कुमार शर्मा ने आज यहां किन्नौर जिले के 40 बागवानों के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि उद्यान विभाग जिला के बाहर उच्च बागवानी संस्थानो में बागवानों का प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। 
जिसके तहत जनजातीय जिला किन्नौर के 40 बागवानों का दल 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर जो कि 29 जुलाई 2024 से 2 अगस्त 2024 तक शीतोष्ण फलों के उत्पादन एवं प्रबंधन पर डॉ यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी सोलन में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भविष्य में इस तरह के प्रशिक्षण शिविर महिला बागवानों के लिए आयोजित किए जाएंगे ताकि जिला में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow