पच्छाद की सात पंचायतों के 73 युवा स्वयंसेवकों को दिया आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण 

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर द्वारा विकासखंड पच्छाद की सात पंचायतों के 73 युवा स्वयंसेवकों की टास्क फोर्स के निर्माण हेतु आपदा प्रबंधन के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम (21-23 नवंबर 2023) का आज खंड विकास कार्यालय पच्छाद स्थित सराहा में उपमंडल अधिकारी (नागरिक) पच्छाद, डॉ संजीव कुमार धीमान ने सभी सफल युवा स्वयंसेवको को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया

Nov 23, 2023 - 17:53
 0  11
पच्छाद की सात पंचायतों के 73 युवा स्वयंसेवकों को दिया आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  23-11-2023
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर द्वारा विकासखंड पच्छाद की सात पंचायतों के 73 युवा स्वयंसेवकों की टास्क फोर्स के निर्माण हेतु आपदा प्रबंधन के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम (21-23 नवंबर 2023) का आज खंड विकास कार्यालय पच्छाद स्थित सराहा में उपमंडल अधिकारी (नागरिक) पच्छाद, डॉ संजीव कुमार धीमान ने सभी सफल युवा स्वयंसेवको को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि व उपमंडल अधिकारी (नागरिक), पच्छाद ने सभी प्रतिभागियों को इस तीन दिवसीय कार्यशाला के सफलतापूर्वक समापन पर बधाई दी एवं उन्होंने सभी से आग्रह किया कि भविष्य में किसी भी प्रकार की स्थानीय आपदा की स्थिति में इन प्रशिक्षित स्वयंसेवकों का सहयोग प्रशासन को मिले जिससे कि जान एवं माल का नुकसान कम किया जा सके। 
इसके साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि जो भी प्रशिक्षित स्वयंसेवक यहां से प्रशिक्षित हुए हैं वह अपनी-अपनी पंचायतों एवं गांव के स्तर पर भी लोगों को आपदा प्रबंधन एवं फर्स्ट रिस्पांडर के महत्व को सभी के साथ साझा करेंगे। इसके साथ ही इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय, सराहा से राष्ट्रीय सेवा योजना के लगभग 20 विद्यार्थी स्वयंसेवक के रूप में सक्रिय रूप से सम्मिलित हुए। 
इस अवसर पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर के समन्वयक राजन कुमार शर्मा, अरविंद चौहान एवं भूपेंद्र सिंह व साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रधान व वार्ड सदस्य भी उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम समापन उपरांत सामूहिक छायाचित्र भी लिया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow