फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर ज्वाइनिंग करने गगल एयरपोर्ट पहुंचा सिरमौर का युवक

इन दिनों शातिरों द्वारा युवाओं धोखाधड़ी कर नौकरी के नाम पर लाखों रुपये हड़पे जाते है। ऐसा ही एक मामला सिरमौर जिला के युवक के साथ हुआ , जिसे फर्जी जॉइनिंग लेटर दे कर छला गया

Aug 11, 2023 - 23:55
 0  281
फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर ज्वाइनिंग करने गगल एयरपोर्ट पहुंचा सिरमौर का युवक

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला  11-08-2023

इन दिनों शातिरों द्वारा युवाओं धोखाधड़ी कर नौकरी के नाम पर लाखों रुपये हड़पे जाते है। ऐसा ही एक मामला सिरमौर जिला के युवक के साथ हुआ , जिसे फर्जी जॉइनिंग लेटर दे कर छला गया। ठगी का शिकार हुआ एक युवक गगल एयरपोर्ट में फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर नौकरी के लिए पहुंच गया। युवक को थमाए गए नियुक्ति पत्र में युवक को नियमित नौकरी के साथ 35 हजार रुपये प्रति माह वेतन बताया गया है। शातिरों ने नियुक्ति पत्र के नाम पर युवक से 18 हजार की धनराशि भी ऐंठ ली। 
 
 
जानकारी के अनुसार गगल एयरपोर्ट पर विमानन कंपनी स्पाइसजेट में नौकरी पाने के लिए नाहन का एक युवक नियुक्ति पत्र लेकर पहुंचा। एयरपोर्ट पहुंच कर युवक को पता चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी है। बताया जा रहा है कि निजी कंपनी का हवाला देकर युवक को गगल एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने का आश्वासन मिला था। इस पर युवक से संबंधित कंपनी को दो किस्तों में करीब 18 हजार रुपये भी अदा किए थे। जानकारी के अनुसार गगल एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने के नाम पर शातिरों के हाथों ठगी का यह पहला मामला नहीं है। 
 
 
इससे पहले भी ठगी का शिकार हुए कई लोग फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर गगल एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। एक मामले में युवक से 65 हजार रुपये तक शातिरों ने गगल एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने के नाम ठगे थे। उधर गगल एयरपोर्ट के निदेशक धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट में जब भी किसी व्यक्ति को नौकरी दी जाती है, तो उसकी भर्ती एयरपोर्ट अथारिटी ही करती है। एयरपोर्ट पर नौकरी के लिए किसी भी कंपनी से कर्मचारियों को हायर नहीं किया जाता है। पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। लोगों से अपील है कि एयरपोर्ट पर नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार होने से बचें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow