मुआवजा न मिलने पर बद्दी में भूमि मालिकों का रेलवे विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन 

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में रेललाइन के लिए अधिग्रहित भूमि के उचित मुआवजे सहित अन्य मांगों को लेकर आवाज बुलंद कर रहे भूमि मालिकों ने अनिश्चित कालीन धरना शुरू

Jan 3, 2024 - 11:03
 0  8
मुआवजा न मिलने पर बद्दी में भूमि मालिकों का रेलवे विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन 

यंगवार्ता न्यूज़ - बद्दी      03-01-2024

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में रेललाइन के लिए अधिग्रहित भूमि के उचित मुआवजे सहित अन्य मांगों को लेकर आवाज बुलंद कर रहे भूमि मालिकों ने अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया है। मंगलवार को 24 घंटे अल्टीमेटम की मियाद पूरी होते ही भूमि मालिकों ने रेल के प्रस्तावित ट्रेक पर तंबू गाड़ कर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया । 

इसके साथ ही भूमि मालिकों ने एक बार फिर रेललाइन के निर्माण कार्य को रुकवा दिया है और मांगे पूरी न होने तक कार्य शुरू न करनेकी चेतावनी दी है। भू मालिकों ने इस दौरान केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की और दो टूक शब्दों में कहा कि वह अब आरपार की लड़ाई के लिए मैदान में उतर आए है। 

रोषजदा ग्रामीणों ने कहा कि उनकी जायज मांगों को अनसुना किया जा रहा है लेकिन अब यह सब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। काबिलेजिक्र है कि बद्दी चंडीगढ़ रेललाइन की अधिग्रहित की जा चुकी भूमि पर सबंधित कंस्ट्रकशन कंपनी ने निर्माण कार्य शुरू कर रखा है, लेकिन अरसे से अधिग्रहित भूमि के उचित मुआवजे सहित अन्य मांगों को लेकर भू-मालिक आंदोलन पर उतर आए है। 

संडोली पंचायत के नंबरदार चरणदास, पूर्व प्रधान रामेश्वर दास, सिमरनजीत सिंह कुंडलस, कालूराम, भूपेंद्र, मोहनलाल, सुरेंद्र, सतनाम, सर्वेश, विजय, जसवंत, बरयाम, शंकर, संजीव, राम, वीरेंद्र, नरेंद्र, हर्ष कृषक, मनीष, प्रमोद, गुरमीत गुरजीत, अक्षर, लवी, रोहित, संदीप, मनु, गुरुदेव के नेतृत्व में दर्जनों लोग संडोली के समीप रेलवे लाइन पर एकत्रित हुए और रेलवे विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow