राज्य को मिले प्रतिष्ठित अधोसंरचना पुरस्कार , मुख्यमंत्री ने टीम को बधाई दी
सचिव लोक निर्माण विभाग और प्रबंध निदेशक हिमाचल प्रदेश सड़क एवं अधोसंरचना विकास निगम लिमिटेड ( एचपीआरआईडीसीएल ) डॉ. अभिषेक जैन ने आज यहां मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू को अधोसंरचना विकास और सड़क सुरक्षा में हिमाचल प्रदेश की उत्कृष्ट उपलब्धियों के सम्मान में प्राप्त दो ट्राफियां प्रस्तुत कीं। एचपीआरआईडीसीएल को हाल ही में मोरक्को के माराकेच में प्रतिष्ठित 2024 आईआरएपी गैरी लिडल मेमोरियल ट्राफी में शाइनिंग स्टार से सम्मानित किया गया है

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 08-05-2025
सचिव लोक निर्माण विभाग और प्रबंध निदेशक हिमाचल प्रदेश सड़क एवं अधोसंरचना विकास निगम लिमिटेड ( एचपीआरआईडीसीएल ) डॉ. अभिषेक जैन ने आज यहां मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू को अधोसंरचना विकास और सड़क सुरक्षा में हिमाचल प्रदेश की उत्कृष्ट उपलब्धियों के सम्मान में प्राप्त दो ट्राफियां प्रस्तुत कीं। एचपीआरआईडीसीएल को हाल ही में मोरक्को के माराकेच में प्रतिष्ठित 2024 आईआरएपी गैरी लिडल मेमोरियल ट्राफी में शाइनिंग स्टार से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड विश्व के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सड़क प्राधिकरण को उच्च जोखिम वाली सड़कों को खत्म करने की दिशा में काम करने के लिए प्रदान किया जाता है। शिमला स्मार्ट सिटी लिमिटेड को ढली सुरंग और सुरंग के बाहर रोटरी जंक्शन के निर्माण के लिए शहरी गतिशीलता में नवाचार श्रेणी के तहत स्मार्ट सिटीज़ इंडिया अवार्ड-2025 से सम्मानित किया गया है, जिससे शिमला में यातायात को सुचारु बनाए रखने में मदद मिली है।
What's Your Reaction?






