सैन्य बल पाकिस्तान के हर नापाक हरकत को करेगी नाकाम : जयराम ठाकुर

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने देश के पंद्रह शहरों में पाकिस्तान के हमलों को नाकाम करने परसैन्य बलों का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि हमारी सेना सर्वश्रेष्ठ है और पाकिस्तान की हर नापाक हरकत को करारा जवाब दे रही है। पाकिस्तान यह भूल गया है कि यह नया भारत है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला भारत है। जो पहले न छेड़ने और बाद में न छोड़ने वाला भारत है

May 8, 2025 - 19:47
 0  7
सैन्य बल पाकिस्तान के हर नापाक हरकत को करेगी नाकाम : जयराम ठाकुर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  08-05-2025
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने देश के पंद्रह शहरों में पाकिस्तान के हमलों को नाकाम करने परसैन्य बलों का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि हमारी सेना सर्वश्रेष्ठ है और पाकिस्तान की हर नापाक हरकत को करारा जवाब दे रही है। पाकिस्तान यह भूल गया है कि यह नया भारत है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला भारत है। जो पहले न छेड़ने और बाद में न छोड़ने वाला भारत है। नया भारत अपने देश की सीमा के भीतर घुसने की कोशिश करने वाले दुश्मन की एक-एक मिसाइल को नाकाम करेगा और पाकिस्तान के एयर डिफेंस को भी नाकाम करेगा। आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है। पूरी दुनिया भारत के आत्मरक्षा के अधिकारों और आतंकियों के सफाई अभियान का समर्थन कर रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा तो भारत सरकार भी करारा जवाब देगी। 
पाकिस्तान अब भारत के आम नागरिकों को निशाना बनाकर हमला कर रहा है। बीते कल भी पाकिस्तान ने पुंछ में गोलाबारी आम नागरिकों की हत्या कर चुका है। बीती रात भी पाकिस्तान ने भी देश भर के 15 शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन भारत के अभेद्य एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें मार गिराने के साथ ही पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है, जिसे पाकिस्तान जल्दी नहीं भूलेगा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में भारतीय सैन्य बल पाकिस्तान के हर नापाक हरकतों का करारा जवाब देने में सक्षम है।प्रधानमंत्री ने पहले ही कहा है कि आतंक के आकाओं को ऐसी सजा मिलेगी जिसकी उन्होंने कल्पना नहीं की थी और उनकी आने वाली पुश्तें याद करेगी। उन्होंने प्रदेश के लोगों के आग्रह किया कि प्रशासन का हर प्रकार सहयोग करें। 
सेना पाकिस्तान को सबक सिखाने में सक्षम हैं और उन्हें सही जवाब दिया जा रहा है। जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार द्वारा बसों के किराए में बढ़ोतरी को हिमाचल की जनता के साथ नाइंसाफी है। जब से सुक्खू सरकार आई है एचआरटीसी प्रदेश के लोगों को परेशान करने का जरिया बन गई है। एचआरटीसी आम आदमी की सवारी है, लोग अपने रोजमर्रा के कामों में एचआरटीसी की बसों का इस्तेमाल करते हैं। पहले ‘शुल्क की सरकार’ ने मिनिमम बसों के किराए में वृद्धि करके आम लोगों के परिवार की जेबों पर महंगाई का बोझ डाला और अब लंबी दूरी के किराए में भी 15 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इससे आम लोगों को महंगाई का एक और झटका दे दिया है। सरकार इस तरह के फैसले से बाज आए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow