राज्य में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी कांग्रेस के बीच अब ‘पटाखे वाली राजनीति’ शुरू
सौहार्द और खुशियों के पर्व दीपावली पर भी छत्तीसगढ़ में सियासत की चिंगारी सुलग उठी है। राज्य में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी कांग्रेस के बीच अब ‘पटाखे वाली राजनीति’ शुरू

न्यूज़ एजेंसी - रायपुर 19-10-2025
सौहार्द और खुशियों के पर्व दीपावली पर भी छत्तीसगढ़ में सियासत की चिंगारी सुलग उठी है। राज्य में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी कांग्रेस के बीच अब ‘पटाखे वाली राजनीति’ शुरू हो गई है। भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने रविवार को कांग्रेस और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज पर निशाना साधते हुए कहा,“दीपक बैज में परिपक्वता की कमी है।
दिवाली का त्योहार है, मां लक्ष्मी और भगवान धनवंतरी की पूजा करनी चाहिए। कांग्रेस संगठन का काम सांप-पटाखा जैसा है, जो कभी भी आंख चौंधिया सकता है।”कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा,“पुरंदर मिश्रा को भाजपा के बमों का अध्ययन करना चाहिए। वे खुद फुस्सी बम हैं। भाजपा में कई पटाखा बम हैं।
स्वास्थ्य मंत्री पटाखा बम हैं, क्योंकि अस्पतालों की स्थिति दयनीय है। गृहमंत्री बड़बोला बम हैं, जो कानून व्यवस्था नहीं संभाल पाते। वहीं मंत्री ओ.पी. चौधरी लक्ष्मी बम हैं, जहां भी हाथ डालते हैं, वहां से लक्ष्मी निकलती है।
What's Your Reaction?






