राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए मशोबरा स्कूल के दो छात्र , कुश्ती और जुडो दिखाएंगे दम 

तकलेच रामपुर बुशहर में संपन्न हुई जिला स्तरीय अंडर 14 छात्र वर्ग की माइनर गेम्स  खेल प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मशोबरा के दो छात्रों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। खेल प्रभारी नंदलाल शर्मा ने बताया कि मशोबरा स्कूल के छात्र सूरज वर्मा ने जिला स्तर पर कुश्ती में गोल्ड मेडल और जुडो में सिल्वर मेडल तथा सौरभ वर्मा ने ताइक्वांडो में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है

Oct 10, 2025 - 19:13
 0  3
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए मशोबरा स्कूल के दो छात्र , कुश्ती और जुडो दिखाएंगे दम 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   10-10-2025
तकलेच रामपुर बुशहर में संपन्न हुई जिला स्तरीय अंडर 14 छात्र वर्ग की माइनर गेम्स  खेल प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मशोबरा के दो छात्रों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। खेल प्रभारी नंदलाल शर्मा ने बताया कि मशोबरा स्कूल के छात्र सूरज वर्मा ने जिला स्तर पर कुश्ती में गोल्ड मेडल और जुडो में सिल्वर मेडल तथा सौरभ वर्मा ने ताइक्वांडो में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। 
उन्होने बताया कि सूरज वर्मा और सौरभ वर्मा आगामी दिनों मंडी कनेड  में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने जौहर दिखाएंगे। नंदलाल शर्मा ने बताया कि इसी प्रकार दत्तनगर में बीते सांय संपन्न हुई  जिला स्तर की अंडर 19 छात्रा वर्ग इनडोर प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मशोबरा की दो बालिकाओं का अंडर 19 बॉक्सिंग प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। यह दोनों बालिकाएं विजय लक्ष्मी और आंचल नेगी बालिका आश्रम मशोबरा में रहती है। 
जिसमें विजय लक्ष्मी ने 70 किलोग्राम बॉक्सिंग  प्रतियोगिता में सिल्वर और आंचल नेगी ने 48 किलोग्राम बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया है। प्रधानाचार्य डॉ. अनिता गुप्ता ने विद्यालय के मेधावी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. अनिता गुप्ता ने बताया कि इन खिलाड़ियों के श्रेष्ठ प्रदर्शन से विद्यालच का नाम रोशन हुआ है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow