सरकार ने फिर डिनोटिफाई किए 14 स्कूल , नौ सीनियर सेकेंडरी , चार हाई और एक मिडल स्कूल हुआ बंद
हिमाचल सरकार ने बिना एडमिशन यानी जीरो एनरोलमेंट वाले 14 और सरकारी स्कूलों को डाउनग्रेड या डिनोटिफाई करने का फैसला किया है। इसकी अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई। इन स्कूलों में सबसे ज्यादा नौ सीनियर सेकेंडरी स्कूल हैं, जबकि चार हाई और एक मिडिल स्कूल को बंद कर दिया गया है। जारी किए गए ऑर्डर के अनुसार 18 सितंबर, 2025 तक इन स्कूलों में जीरो एनरोलमेंट थी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 10-10-2025
हिमाचल सरकार ने बिना एडमिशन यानी जीरो एनरोलमेंट वाले 14 और सरकारी स्कूलों को डाउनग्रेड या डिनोटिफाई करने का फैसला किया है। इसकी अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई। इन स्कूलों में सबसे ज्यादा नौ सीनियर सेकेंडरी स्कूल हैं, जबकि चार हाई और एक मिडिल स्कूल को बंद कर दिया गया है। जारी किए गए ऑर्डर के अनुसार 18 सितंबर, 2025 तक इन स्कूलों में जीरो एनरोलमेंट थी। डिनोटिफाई किए गए सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में चंबा जिला के दो स्कूल कुठेड़ और छनानू शामिल है।
What's Your Reaction?






