लघु बचत योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन , प्रचार-प्रसार और आम जनता तक पहुंच बढ़ाने पर मंथन 

उपायुक्त कार्यालय नाहन में आज राष्ट्रीय बचत सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रकाश करार की अध्यक्षता में उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा के साथ लघु बचत से संबंधित विभिन्न विषयों पर बैठक आयोजित हुई , जिसमें लघु बचत योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन , प्रचार-प्रसार और आम जनता तक पहुंच बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में लघु बचत योजनाओं की पहुँच ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों तक बढ़ाने और एजेंटों की भूमिका को सशक्त बनाने पर विशेष बल दिया गया

Jan 7, 2026 - 19:14
 0  7
लघु बचत योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन , प्रचार-प्रसार और आम जनता तक पहुंच बढ़ाने पर मंथन 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  07-01-2026
उपायुक्त कार्यालय नाहन में आज राष्ट्रीय बचत सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रकाश करार की अध्यक्षता में उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा के साथ लघु बचत से संबंधित विभिन्न विषयों पर बैठक आयोजित हुई , जिसमें लघु बचत योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन , प्रचार-प्रसार और आम जनता तक पहुंच बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में लघु बचत योजनाओं की पहुँच ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों तक बढ़ाने और एजेंटों की भूमिका को सशक्त बनाने पर विशेष बल दिया गया। 
उपाध्यक्ष ने लघु बचत से होने वाली आय को बढ़ाने पर जोर दिया तथा एजेंटों की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करने के लिए कहा। बैठक में लघु बचत योजनाओं से जुडे एजेंटों ने योजनाओं के संचालन में आने वाली कठिनाइयों से अवगत करवाया और उनके समाधान हेतु सुझाव भी प्रस्तुत किए। उपाध्यक्ष राष्ट्रीय बचत सलाहकार बोर्ड एवं उपायुक्त सिरमौर ने आश्वासन दिया कि एजेंटों द्वारा उठाए गए विषयों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। 
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि डाकघर और संबंधित ब्लॉकों के साथ समन्वय स्थापित कर लघु बचत योजनाओं से संबंधित नवीनतम एवं अद्यतन जानकारी संकलित की जाएगी, जिससे योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन और मजबूत किया जा सके। उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने एजेंटों की समस्याओं के समाधान तथा लघु बचत योजनाओं को बढ़ावा देने का आश्वासन दिया। बैठक में लघु बचत प्रभारी सुनंदा मोहिल, अशोक भारद्वाज सहित लघु बचत एजेंटों ने भी भाग लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow