नाहन के ऐतिहासिक चंबा ग्राउंड में डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर-8 का किया भव्य शुभारंभ
सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चंबा ग्राउंड में डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर-8 का भव्य शुभारंभ हुआ। डीएवी पब्लिक स्कूल, नाहन द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय खेल महोत्सव का उद्घाटन समारोह उत्साह और उमंग से परिपूर्ण रहा

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 24-08-2025
सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चंबा ग्राउंड में डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर-8 का भव्य शुभारंभ हुआ। डीएवी पब्लिक स्कूल, नाहन द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय खेल महोत्सव का उद्घाटन समारोह उत्साह और उमंग से परिपूर्ण रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर योगेश रोल्टा थे, जिन्होंने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन को और अधिक भव्य बना दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकल मैनेजिंग कमेटी के वाइस चेयरमैन सुरेंद्र सिंह सैनी, प्रधानाचार्य पांवटा साहिब शालिनी कांत तथा प्रधानाचार्य राजगढ़ विजय वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह का आरंभ डीएवी गान से हुआ, जिसके बाद ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया गया। विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने अपने-अपने स्कूलों के झंडों के साथ आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों और अभिभावकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से सराहा।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जसविंदर वर्मा ने मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। प्रधानाचार्य जसविंदर वर्मा ने अपने आभार भाषण में कहा कि यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों में खेल भावना और समर्पण की भावना जागृत करने का उत्तम मंच है।
उन्होंने खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे जीत-हार से ऊपर उठकर खेल का आनंद लें और खेल के वास्तविक उद्देश्य को आत्मसात करें। इस प्रतियोगिता का संचालन क्लस्टर-8 इंचार्ज एवं एआरओ मासूम सिंघा की देखरेख में किया जा रहा है।
What's Your Reaction?






