नशा मुक्त भारत अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सामाजिक कल्याण विभाग की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा रैली निकाली गई और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे के दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक किया

Aug 27, 2025 - 15:33
 0  6
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली

चौगान मैदान में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे के प्रति लोगों को किया जागरूक

एसपी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को नशे के खिलाफ दिलाई शपथ

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    27-08-2025

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सामाजिक कल्याण विभाग की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा रैली निकाली गई और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे के दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा समेत कई संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला सिरमौर में 1 अगस्त से 31 अगस्त तक अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज एक जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया जिसमें अलग-अलग स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया और शहर में नारेबाजी करते हुए लोगों को इस बारे में जागरूक किया। 

उन्होंने बताया कि इसके बाद चौगान मैदान में एक नुक्कड़ नाटक बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमें समाज की वर्तमान स्थिति को दर्शाया गया कि किस प्रकार नशा समाज को खोखला करता जा रहा है। उन्होंने कहा कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह भी बताया गया कि यदि कोई नशे के चंगुल में फंस गया है तो उसे किस प्रकार इस चंगुल से बाहर निकाला जा सकता है। 

इस संबंध में भी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से कई ऐसी हेल्पलाइन और नशा मुक्ति केंद्र के साथ-साथ काउंसलर भी नियुक्त किए हैं ताकि जो लोग इस नशे की लत में फंस चुके हैं उन्हें इस नशे की लत से बाहर निकला जाए।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow