विकासनगर के निजी स्कूल में देर रात भीषण अग्निकांड,घटना में लाखों का नुकसान
सरस्वती विद्या मंदिर हिम रश्मि स्कूल, लोअर विकासनगर में रविवार सुबह करीब 3:40 बजे आग लग गई। आग ने ऊपरी मंजिल को पूरी तरह चपेट में ले लिया और स्कूल का अधिकांश सामान जलकर राख

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 20-04-2025
सरस्वती विद्या मंदिर हिम रश्मि स्कूल, लोअर विकासनगर में रविवार सुबह करीब 3:40 बजे आग लग गई। आग ने ऊपरी मंजिल को पूरी तरह चपेट में ले लिया और स्कूल का अधिकांश सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के समय स्कूल में कोई मौजूद नहीं था।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग को तुरंत बुलाया गया, लेकिन सड़क और क्रॉसिंग पॉइंट पर खड़ी गाड़ियों के कारण फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचने में देरी हुई। दमकल की गाड़ी स्कूल भवन तक नहीं पहुंच सकी, जिससे पाइप नीचे से ऊपर तक खींचकर आग बुझाने का प्रयास किया गया। आग पर करीब 4:40 बजे काबू पाया गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यदि दमकल समय पर पहुंच जाती तो नुकसान कम हो सकता था। आग से स्कूल के दस्तावेज़, फर्नीचर और अन्य जरूरी सामान जल गया है। गनीमत रही कि घटना के समय स्कूल में कोई मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि नहीं हुई। अधिकारियों ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट से लगी हो सकती है।
What's Your Reaction?






