विज्ञान प्रदर्शनी में कॅरियर एकेडमी स्कूल के विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

कॅरियर एकेडमी स्कूल में बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में कक्षा छठी से नवमी व 11वीं के विद्यार्थियों ने अपने अपने मॉडल प्रदर्शित करते हुए अपने प्रतिभा को साबित कर सभी को प्रभावित किया विद्यार्थियों के कई मॉडल आकर्षण का केंद्र बने रहे। छात्रों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा और वैज्ञानिक सोच को प्रदर्शित कर सभी की प्रशंसा हासिल की

Jan 24, 2025 - 18:12
 0  16
विज्ञान प्रदर्शनी में कॅरियर एकेडमी स्कूल के विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  24-01-2025
कॅरियर एकेडमी स्कूल में बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में कक्षा छठी से नवमी व 11वीं के विद्यार्थियों ने अपने अपने मॉडल प्रदर्शित करते हुए अपने प्रतिभा को साबित कर सभी को प्रभावित किया विद्यार्थियों के कई मॉडल आकर्षण का केंद्र बने रहे। छात्रों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा और वैज्ञानिक सोच को प्रदर्शित कर सभी की प्रशंसा हासिल की। स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी ने बताया कि इस प्रदर्शनी में बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने और विज्ञान के प्रति आकर्षण बढ़ाने के लिए यह जरूरी है कि उनको वैज्ञानिक गतिविधियों में प्रतिभाग कराया जाए। 
विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले छात्र.छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए प्रधानाचार्य ने उनके उच्चतर भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में कक्षा छठी से नवमी वह 11वीं तक के छात्र.छात्राओं ने अपने स्थैतिक एवं सजीव गतिक मॉडल प्रदर्शित कर सभी को प्रभावित किया। जिसमें आवृत्ति सारणी के गुण विद्युत चुंबकीय खाद्य श्रृंखला , बोहर मॉडल , ऊर्जा संरक्षण , रेस्पिरेटरी सिस्टम मॉडल हाइड्रोलिक रॉकेट लांचर मॉडल , सड़क सुरक्षा सौर मंडल पर्यावरण सुरक्षा स्मार्ट सिटी विभिन्न प्रकार के चतुर्भुज रूट स्क्वायर मॉडल आदि विषयों को प्रदर्शित किया। 
प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए स्कूल के प्रबंधक  शिव शंकर राठी व निदेशक श्रीमती मधुलिका राठी ने विद्यार्थियों के बने मॉडल और उनकी प्रतिभा की सराहना की उन्होंने विद्यार्थियों को हमेशा रचनात्मक सोच रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को हमेशा कुछ नया करने की सोच और इसमें ऊर्जा को लगाएं। बच्चों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि आज इनोवेशन का जमाना है। नवाचार को हर क्षेत्र में बढ़ावा मिल रहा है और इससे अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने विज्ञान के साथ दूसरे क्षेत्रों में भी नवाचार को बढ़ावा देने की जरूरत पर बल दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow