विद्यार्थी परिषद ने प्रशासन से राहत और पुनर्वास कार्य तेज करने की मांग:: नैंसी अटल

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश की प्रदेश मंत्री नैंसी अटल ने बयान जारी करते हुए कहां कि हिमाचल प्रदेश में आई भयंकर प्राकृतिक आपदा से अत्यंत व्यथित

Jul 4, 2025 - 16:36
 0  5
विद्यार्थी परिषद ने प्रशासन से राहत और पुनर्वास कार्य तेज करने की मांग:: नैंसी अटल

मानसून आपदा 2025: हिमाचल में तबाही, अभाविप राहत कार्यों में जुटी

यंगवार्ता न्यूज़ -  शिमला     04-07-2025

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश की प्रदेश मंत्री नैंसी अटल ने बयान जारी करते हुए कहां कि हिमाचल प्रदेश में आई भयंकर प्राकृतिक आपदा से अत्यंत व्यथित है। 30 जून की रात को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बादल फटने और अत्यधिक वर्षा के कारण आई त्रासदी में अब तक 21 लोगों की मृत्यु, 34 के लापता होने, तथा सैकड़ों घरों, दुकानों और सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। 

सराज विधानसभा क्षेत्र, विशेष रूप से मंडी जिला, इस आपदा से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। अब तक 168 घर पूरी तरह से या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। 245 से अधिक सड़कें बंद पड़ी हैं, जिससे राहत कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है। 918 बिजली ट्रांसफार्मर और 683 जलापूर्ति योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं। 

थुनाग बाजार में खड्ड के किनारे स्थित 60 प्रतिशत से अधिक दुकानों को नुकसान हुआ है, और पखरेर वैली में एक ही परिवार के पांच सदस्य लापता हैं। प्रदेश मंत्री नैंसी अटल ने कहां कि जिला मंडी के धर्मपुर उपमंडल की लौंगणी पंचायत के स्याठी गांव में मंगलवार तड़के बादल फटने से पहाड़ी पर हुए भूस्खलन ने पूरे गांव को तहस-नहस कर दिया। 

650 घर, गौशालाएं, मवेशी और संपूर्ण घरेलू संपत्ति मलबे में समा गई। यह गांव पिछले दस वर्षों से प्रशासन से सुरक्षित भूमि पर पुनर्वास की मांग कर रहा था, परंतु लगातार अनदेखी के कारण आज पूरा गांव उजड़ गया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) इस विकट परिस्थिति में प्रदेश के जन-जन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। परिषद के कार्यकर्ता सभी प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। हर जिले में हेल्पलाइन नंबर जारी कर राहत सामग्री, भोजन, पीने का पानी, दवाईयां व अन्य आवश्यक वस्तुएँ पीड़ितों तक पहुँचाई जा रही हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow