शादी से पूर्व मंदिर दर्शन करने पहुंचे परिवार पर रंगड़ों ने किया हमला,दूल्हे समेत 25 लोग घायल
हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के नादौन उपमंडल के अंतर्गत भरमोटी के समीप रक्कड़ गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक शादी समारोह से पूर्व मंदिर दर्शन करने पहुंचे परिवार पर अचानक रंगड़ों (जंगली भंवरो) ने हमला कर दिया

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 14-04-2025
हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के नादौन उपमंडल के अंतर्गत भरमोटी के समीप रक्कड़ गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक शादी समारोह से पूर्व मंदिर दर्शन करने पहुंचे परिवार पर अचानक रंगड़ों (जंगली भंवरो) ने हमला कर दिया, जिससे करीब 25 लोग घायल हो गए। घायलों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं।
घटना करौर गांव निवासी दिलीप सिंह के परिवार के साथ हुई, जो अपने बेटे नवीन की शादी से पहले गुगा मंदिर में माथा टेकने पहुंचे थे। पूजा और प्रसाद वितरण के बाद जब सभी लोग मंदिर से लौट रहे थे, तभी मंदिर परिसर के पास अचानक रंगड़ों के झुंड ने हमला कर दिया।
रंगड़ों के इस अचानक हमले में दूल्हा नवीन, इंदिरा देवी, पवन कुमार, हिमान सिंह, शुभम, सौरभ, अभिषेक, नितिन, कुसुमलता, प्रमोद, राहुल, और गायत्री देवी सहित कई रिश्तेदार बुरी तरह घायल हो गए।
पवन कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि दूल्हा समेत पांच घायलों को नादौन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि रंगड़ों के हमले में कुल 25 लोग प्रभावित हुए हैं, जिनमें से कुछ बच्चे भी शामिल हैं।
What's Your Reaction?






